30.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगा प्रतिबंध हटाया, 14 दिनों के बाद अब उड़ सकेंगे

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार तत्काल प्रभाव से हटा लिया. गायकवाड द्वारा एयर इंडिया के एक अधिकारी की पिटाई किए जाने की घटना के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया था और करीब 14 दिन बाद यह पाबंदी हटाई गई. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता […]

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार तत्काल प्रभाव से हटा लिया. गायकवाड द्वारा एयर इंडिया के एक अधिकारी की पिटाई किए जाने की घटना के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया था और करीब 14 दिन बाद यह पाबंदी हटाई गई.

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक लिखित आदेश के बाद प्रतिबंध हटाया गया है. गायकवाड ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को पत्र लिखकर ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना” पर खेद प्रकट किया था. उन्होंने एक तरह से वादा किया था कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. उन्होंने खुद पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग भी की थी.

मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को लिखे पत्र में कहा कि ‘‘श्री गायकवाड की ओर से मांगी गई माफी और उनकी ओर से दिए गए अच्छे व्यवहार के हलफनामे” के मद्देनजर प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एयर इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हमारे कर्मचारियों से मारपीट नहीं की जाए और उनसे बदसलूकी नहीं की जाए. अपने कर्मचारियों की गरिमा संरक्षित रखने के लिए हम कडी कार्रवाई करेंगे.” उड्डयन सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की ओर से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अब निजी एयरलाइनें भी गायकवाड पर लगी पाबंदी हटा सकती हैं.
गायकवाड पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला ऐसे समय में लिया गया जब एयर इंडिया के केबिन कू्र और पायलटों की दो यूनियनों ने गायकवाड की ओर से ‘‘बिना शर्त माफी” मांगे जाने तक उनकी हवाई यात्रा पर लगी पाबंदी हटाने के किसी भी कदम का विरोध किया. गायकवाड ने एयरलाइन के उप-प्रबंधक आर सुकुमार, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, की पिटाई कर दी थी.
बहरहाल, एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एयर इंडिया नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सहायक इकाई है और इसलिए मंत्रालय से मांगी गई माफी एयरलाइन और हमारे कर्मियों से मांगी गई माफी के बराबर है.”
इस बीच, इस विवाद के बाद अब सरकार अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों के लिए एक ‘नो फ्लाई’ सूची बनाने की तैयारी में है. एयर इंडिया के सीएमडी को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से नागरिक उड्डयन जरुरतों (सीएआर) में संशोधन किया जा रहा है ताकि ऐसी सूची बनाई जा सके.
इससे पहले, गायकवाड पर लगी पाबंदी हटाने के खिलाफ दलीलें देते हुए एयर इंडिया के केबिन कू्र असोसिएशन ने एयरलाइन के सीएमडी अश्विनी लोहानी को लिखे पत्र में कहा कि गायकवाड जब तक बिना शर्त एयर इंडिया के कर्मियों से माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें विमान में सवार नहीं होने दिया जा सकता.
असोसिएशन ने कहा कि मंत्रालय या संसद की ओर से उन पर पाबंदी हटाने के कदम से कर्मियों का मनोबल प्रभावित होगा. एयर इंडिया के पायलटों की यूनियन इंडियन कमर्शियल पायलट्स असोसिएशन ने भी शिवसेना सांसद से बिना शर्त माफी की मांग की और ऐसा नहीं करने पर उन्हें विमान में नहीं बिठाने का इरादा जाहिर किया.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें