नयी दिल्ली: शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध हटाने की मांग को सरकार की ओर से नामंजूर किये जाने के बाद गुरुवार को लोकसभा में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. शिवसेना सांसदों के साथ केंद्रीय मंत्री अनंत गीते (शिवसेना कोटे से) ने नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को सदन में ही घेर लिया और कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी की.
बाद में सरकार ने इस मुद्दे का जल्द सर्व स्वीकार्य समाधान निकालने का भरोसा दिया. इस मुद्दे पर तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ”केंद्रीय मंत्री राजू और गीते ने इस विषय पर बात की. इधर, शिवसेना ने चेतावनी दी है कि गायकवाड़ के विमान में उड़ान भरने पर रोक यदि नहीं हटायी गयी, तो वह 10 अप्रैल को होने वाली राजग की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि रोक के पीछे एक षड्यंत्र है. उनका इशारा भाजपा की ओर था.
मामले को लेकर केंद्र में मंत्री अनंत गीते ने मुंबई से कोई भी विमान न उड़ने देने तक की धमकी दी है. इस बीच, एयर इंडिया ने मुंबई, पुणे से उड़ने वाले अपने विमान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है.
सदन से मांगता हूं माफी, अफसर से नहीं
एयर इंडिया के विमान से जुड़े घटनाक्रम के बाद पहली बार सदन में आये शिवसेना सदस्य गायकवाड़ ने शून्यकाल में इस विषय को उठाया और दावा किया कि एयर इंडिया के अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और इसका वीडियो क्लिप उनके पास है. एयरलाइंस की पाबंदी मेरे संवैधानिक अधिकार का हनन है. मैं शिक्षक हूं, विनम्र हूं. मेरे कारण संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है, तो मैं संसद से क्षमा मांगता हूं. लेकिन मैं एयर इंडिया के अधिकारी से क्षमा नहीं मांग रहा. गायकवाड़ ने नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को पत्र लिखकर उस घटना पर ‘खेद’ जताया, जिसमें उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से मारा था.
नागर विमानन मंत्री बोले-सुरक्षा से समझौता नहीं, कानून करेगा काम
नागर विमानन मंत्री राजू ने कहा कि ”गायकवाड़ केस में कानून अपना काम करेगा, लेकिन कोई भी सांसद हो, पहले सभी यात्री हैं. विमान एक मशीन है, जो यात्रियों को सिर्फ लेकर उड़ता है. हम विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते.” यदि शिवसेना सांसद स्थिति को सामान्य करना चाहते हैं, तो हम मिल कर ऐसा कर सकते हैं और यदि इसे और बढ़ाना चाहते हैं, तो वह भी कर सकते हैं.”
क्या है मामला
23 मार्च को पुणे से दिल्ली आये गायकवाड़ ने एयर इंडिया के विमान में बिजनेस श्रेणी की सीट नहीं दिये जाने पर नाराजगी दिखाते हुए एयर इंडिया के एक ड्यूटी मैनेजर को कथित तौर पर चप्पल से पीटा.