इंफाल : मणिपुर में भाजपा सरकार अग्निपरीक्षा में सफल रही है. आज बीरेन सिंह ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है. 60 में से 32 विधायकों ने बीरेन सिंह का समर्थन किया. ज्ञात हो विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस पार्टी 28 सीट जीतकर भी सरकार बनाने में नाकामयाब रही और 21 सीट जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी रही भाजपा ने बीरेन सिंह की अगुआई में अपनी सरकार बना ली.
गंठबंधन की सरकार बनाने के बाद भाजपा को आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ा. फ्लोर टेस्ट से पहले यमनाम खेमचंद सिंह को मणिपुर विधानसभा का अध्यक्ष चुन गया.
BJP led by CM N. Biren Singh won floor test with the support of 32 of the total 60 MLAs in #Manipur assembly. pic.twitter.com/TzMwCorI6B
— ANI (@ANI) March 20, 2017
दरअसल 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 28 सीट जीत कर टॉप पर रही. और 21 सीट जीतकर भाजपा नंबर दो पर रही. लेकिन कांग्रेस से पहले भाजपा ने सरकार गठन का दावा पेश कर दिया. राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने भी मान लिया और भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया. इसके बाद 15 मार्च को बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी.