21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर : कल एक बजे शपथ लेंगे एन बीरेन सिंह, गवर्नर ने दिया न्यौता

इम्फाल :मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला कल एन बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी और इसके साथ ही प्रदेश में पहली बार भाजपा नीत सरकार बन जाएगी.राज्यपाल ने भाजपा विधायक दल के नेता बीरेन सिंह को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. बीरेन सिंह को कल सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का […]

इम्फाल :मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला कल एन बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी और इसके साथ ही प्रदेश में पहली बार भाजपा नीत सरकार बन जाएगी.राज्यपाल ने भाजपा विधायक दल के नेता बीरेन सिंह को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. बीरेन सिंह को कल सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था.

सिंह को सरकार बनाने का निमंत्रण ऐसे दिन दिया गया है जब राजग में शामिल नगा पीपुल्स फ्रंट के चार सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार गठन के लिए भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की. राजभवन सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह कल दोपहर एक बजे होगा.

यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री के साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे, भाजपा सूत्रों ने यहां कहा कि इसे अभी अंतिम रुप दिया जाना है. सूत्रों ने हालांकि कहा कि यह छोटा मंत्रिमंडल होगा और इसमें अन्य सहयोगियों का प्रतिनिधित्व होगा.राजभवन सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि नगा पीपुल्स फ्रंट के चार विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार गठन के लिए भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की. भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है.

गोवा के बाद मणिपुर दूसरा ऐसा राज्य होगा जहां हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में सबसे बडे दल के रुप में नहीं उभरने के बाद भी भाजपा की गठबंधन सरकार होगी. इस बीच राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित किए जाने के अपने फैसले को उचित ठहराया और कहा कि पार्टी के पास पर्याप्त संख्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें