22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीयू छात्रा के बचाव में आए विपक्षी दल, सरकार ने कहा, अभिव्‍यक्ति की आजादी राष्‍ट्रविरोध का लाइसेंस नहीं

नयी दिल्ली : राष्ट्रवाद के नाम पर हिंसा के खिलाफ अपने अभियान को लेकर भाजपा नेताओं के निशाने पर आई कारगिल शहीद की बेटी के बचाव में आज कई विपक्षी दल आ गए. कर्नाटक से भाजपा सांसद प्रताप सिन्‍हा ने गुरमेहर की तुलना वांछित माफिया सरगना दाउद इब्राहिम से की तो वहीं केंद्रीय मंत्री किरण […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रवाद के नाम पर हिंसा के खिलाफ अपने अभियान को लेकर भाजपा नेताओं के निशाने पर आई कारगिल शहीद की बेटी के बचाव में आज कई विपक्षी दल आ गए. कर्नाटक से भाजपा सांसद प्रताप सिन्‍हा ने गुरमेहर की तुलना वांछित माफिया सरगना दाउद इब्राहिम से की तो वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि उसका दिमाग ‘‘प्रदूषित’ है.

छात्रा की फेसबुक वॉल पर एक शख्स ने उसका दुष्कर्म करने की धमकी भी दी. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘किसी शख्स की सोच आपको पसंद नहीं आ सकती है लेकिन…ऐसे लोगों से विवेकहीन धमकियां और सोशल साइट पर पीछा किया जाना जिन्हें भारत के प्रधानमंत्री फॉलो करते हैं. ये राज्य द्वारा खौफ और लोकतांत्रिक देशों के काम का सबसे बुरा रुप है.’ दिल्ली विश्वविद्यालय की 24 वर्षीय छात्रा गुरमेहर का अभिव्यक्ति की आजादी और राष्ट्रवाद के नाम पर हिंसा की निंदा को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू किया गया अभियान काफी पसंद किया गया. उसने युवाओं का ध्यान खींचा और उसे भारी समर्थन भी मिला.

अपने अभियान में उसने पिछले हफ्ते दिल्ली के रामजस कॉलेज में हिंसा भड़काने के लिए आरएसएस से जुडे एबीवीपी पर निशाना साधा था. उसने कहा था, ‘‘निर्दोष छात्रों पर एबीवीपी का निर्मम हमला बेहद परेशान करने वाला है और इसे रोका जाना चाहिए. ये हमला प्रदर्शनकारियों पर नहीं बल्कि लोकतंत्र की उस धारणा पर था जो हर भारतीय के दिल में बसी है.’
गुरमेहर ने अपने फेसबुक स्टेटस में कहा, ‘‘यह इस देश में जन्मे हर नागरिक के आदर्शों, नैतिकता, स्वतंत्रता और अधिकारों पर हमला है.’ दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा को आड़े हाथों लेते हुए सिम्हा ने ट्वीट किया, ‘‘दाउद इब्राहिम ने कम से कम अपने राष्ट्रविरोधी रुख को न्यायोचित ठहराने के लिए पिता के नाम की बैसाखी का इस्तेमाल नहीं किया.’ गुरमेहर का मजाक उड़ाने के लिए सिम्हा ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें दाउद एक संदेश के साथ दिख रहा है, ‘‘मैंने 1993 में लोगों को नहीं मारा. बम ने उन्हें मारा.’
रिजिजू ने भी छात्रा पर निशाना साधने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. गृह राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘इस युवा लड़की के दिमाग को कौन प्रदूषित कर रहा है? मजबूत सशस्त्र बलों ने जंग रोकी. भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया लेकिन एक कमजोर भारत पर हमेशा चढ़ाई होती रही.’ बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘किसी को ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए जो नागरिकों और बलों को हतोत्साहित कर सकती हों. हर किसी को स्वतंत्रता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप देश को कमजोर करने के लिए नारे लगाएं.’ कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और माकपा ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मांग की कि जिन लोगों ने गुरमेहर के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी उनके खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’ होनी चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरमेहर का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो खुद को दुष्कर्म की धमकी के मुद्दे पर बात कर रही है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह भाजपा है. वे हमारे देश को बर्बाद कर देंगे. सभी को उनकी गुंडागर्दी के खिलाफ खडे होना चाहिए.’ आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की सदस्य आतिशी मर्लेना ने कहा, ‘‘दुष्कर्म की धमकियों की वजह से महिलाएं अपनी बात कहने से डर रही हैं…गुरमेहर को दुष्कर्म की धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.’
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कथित धमकी को संघ और उससे जुड़े संगठनों की ‘‘फासीवादी प्रवृत्ति’ करार दिया. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को लोगों की जिंदगी की सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए. येचुरी ने आरोप लगाया, ‘‘यह बिल्कुल संघ और उसके संगठनों की संस्कृति है. वे विचारों की किसी बहुलता की इजाजत नहीं देंगे…ये फासीवादी प्रवृत्ति है.’ पूर्व महा न्यायवादी सोली सोराबजी ने कहा, ‘‘ये शर्मनाक है. ये नहीं हो सकता. आप महिलाओं को ऐसी धमकी नहीं दे सकते. यह गरिमापूर्ण नहीं है इसे सख्ती से रोका जाना चाहिए.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel