13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर के बांदीपुरा जिले में मुठभेड जारी, दो जवान घायल

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड जारी है. इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन इलाके के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने […]

श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड जारी है. इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन इलाके के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने कहा कि बल तलाश अभियान चला रहे थे तभी इलाके में छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक गोलीबारी जारी थी.प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं.

आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले और शोपियां शहर में रविवार को दो नागरिकों की मौत के बाद भड़की हिंसा से घाटी में तनाव व्याप्त है. इन मौतों के विरोध में अलगाववादी संगठनों ने घाटी भर में सोमवार को हड़ताल किया, जिसका मिला जुला असर देखने को मिला. कुलगाम में हुए मुठभेड़ में चार आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया था जबकि इसमें दो जवान शहीद भी हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें