नयी दिल्ली : 1576 के हल्दीघाटी के युद्ध का नतीजा अब 441 साल बाद सामने आनेवाला है. राजस्थान की भाजपा सरकार इस युद्ध में महाराणा प्रताप को विजयी घोषित करने की तैयारी कर रही है. मध्यकालीन भारत के इस सबसे चर्चित युद्ध में मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप और मानसिंह के नेतृत्ववाली अकबर की विशाल सेना का आमना-सामना हुआ था.
दरअसल, जयपुर से भाजपा विधायक मोहनलाल गुप्ता ने सुझाव दिया था कि पाठ्यक्रमों में बदलाव कर हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की जगह महाराणा प्रताप को विजेता बताया जाये. इसका आधार उन्होंने इतिहासकार डॉ चंद्रशेखर शर्मा का शोध बनाया है. एक अन्य इतिहासकार केजी शर्मा भी इस मांग से सहमत हैं. विवि के वीसी राजेश्वर सिंह ने इस प्रस्ताव को हिस्ट्री बोर्ड ऑफ स्टडीज के पास भेज दिया है.
बोर्ड जांच करेगा और फिर एकेडमिक काउंसिल को मंजूरी के लिए भेजेगा. अगर मंजूरी मिली, तो किताबों में बदलाव कर हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप को विजेता घोषित कर दिया जायेगा. सरकार पिछले साल किताबों में अकबर का द ग्रेट टाइटल छीन कर महाराणा प्रताप को दे चुकी है.