नयी दिल्ली : काम को लेकर बेहद सख्त कहे जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों सरकार के सचिवों के समूह के काम से नाखुश दिखे. आलम यह कि एक कार्यक्रम के दौरान इन सचिवों की प्रस्तुति को देखकर वे काफी नाराज हो गये और उन्हें कार्यक्रम के बीच में ही यह कहकर निकल जाना पड़ा कि आप और मेहनत से काम करके दिखाएं.
हालांकि, आम तौर पर यह देखा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी कार्यक्रम में पूरे समय तक बैठते हैं और उसकी प्रस्तुति देखकर उसे अमल में लाने का प्रयास करते हैं, लेकिन पिछले दिनों सचिवों के जिन दो कार्यक्रमों में उन्होंने जिस रुख को अख्तियार किया, वह बेहद चौंकाने वाला है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर प्रसारित खबर के अनुसार, सचिवों के पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबुओं की प्रस्तुति में और मेहनत करने की हिदायत दी. इसके बाद वे बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर चले गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकारियों के प्रति पहली नाराजगी कृषि और उससे जुड़े विभाग के अधिकारियों से के कार्यक्रम में दिखी. वहीं, पिछले हफ्ते जब वे स्वास्थ्य, स्वच्छता और शहरी विकास के सचिवों के कार्यक्रम में शामिल होने गये, तो वहां उनकी तैयारियों को देखकर खफा हो गये और कार्यक्रम के बीच से ही उठकर चले गये.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि बाबुओं के रवैये से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान ही उन अधिकारियों को यह हिदायत दी कि उनका काम बेहतर नहीं है. वे एक बार फिर बेहतर प्रयास करके क्षेत्र विशेष पर फोकस करते हुए नयी अवधारणा के साथ अपनी प्रस्तुति दें. आम तौर पर देखा यह भी जाता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग के अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रमुचा और प्राय: सभी सचिव किसी कार्यक्रम पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री मोदी के निवास पर ही जाकर उनसे विचार-विमर्श कर लेते हैं.