19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूता फेंके जाने की घटना पर बोले बादल, विरोधी बाजी हार चुके

लांबी (पंजाब) : चुनाव प्रचार के दौरान जूता फेंके जाने के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि इस घटना से निस्संदेह साबित होता है कि ‘‘उनके विरोधी बाजी हार चुके हैं’ तथा शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की संभावना को ‘‘खत्म करना चाहते हैं.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट साबित […]

लांबी (पंजाब) : चुनाव प्रचार के दौरान जूता फेंके जाने के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि इस घटना से निस्संदेह साबित होता है कि ‘‘उनके विरोधी बाजी हार चुके हैं’ तथा शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की संभावना को ‘‘खत्म करना चाहते हैं.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट साबित करता है कि हमारे विराधी इन चुनावों में हार चुके हैं और इस तरह की विध्वंसक युक्तियां अपना रहे हैं.

‘ बहरहाल बादल ने कहा कि ‘‘राज्य में पितातुल्य’ होने के नाते पंजाब के विकास और समृद्धि के लिए वह धैर्य, शांति और सांप्रदायिक सौहार्द के रास्ते पर चलना जारी रखेंगे. पांच बार के मुख्यमंत्री बादल पर आज रता खेडा गांव में प्रचार के दौरान 40 वर्षीय व्यक्ति गुरबचन सिंह ने कथित तौर पर जूता फेंका. वह कट्टरपंथी सिख नेता अमरीक सिंह अजनाला का नजदीकी रिश्तेदार बताया जाता है.

जूता एक सुरक्षाकर्मी से टकराकर बादल की पगडी पर जा लगा. अबोहर के नजदीक झुर्द खेडा गांव के रहने वाले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. नवासी वर्षीय शिरोमणि अकाली दल संरक्षक ने कहा, ‘‘इस तरह की घटनाओं के पीछे वे लोग हैं जो पंजाब को फिर से आग में झोंकना चाहते हैं और युवकों को खून और संघर्ष के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं जिससे राज्य के लोग काफी कुर्बानियों के बाद उबरे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें