17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर: मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, पूर्वी इलाके में कर्फ्यू

इंफाल : इंफाल पश्चिम जिले में शुक्रवार को हुए तीन विस्फोटों के बाद यहां की स्थिति का गंभीर संज्ञान लेते हुए सूबे के पूर्वी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही यहां राज्य कैबिनेट के तुंरत प्रभाव से इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया गया है. इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी ने एक […]

इंफाल : इंफाल पश्चिम जिले में शुक्रवार को हुए तीन विस्फोटों के बाद यहां की स्थिति का गंभीर संज्ञान लेते हुए सूबे के पूर्वी इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही यहां राज्य कैबिनेट के तुंरत प्रभाव से इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया गया है. इंफाल पश्चिम के जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर टेलीकॉम ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक जिले में तुरंत प्रभाव से मोबाइल डेटा सेवा बंद कर दी जाए. मणिपुर की राजधानी के प्रमुख इलाके इंफाल पश्चिम जिले में ही हैं जहां शुक्रवार शाम को एक घंटे के अंदर तीन विस्फोट हुए थे.

अधिकारियों ने बताया कि कैबिनेट का यह फैसला कानून एवं व्यवस्था की मौजूदा स्थिति का विलेश्षण करने के बाद आया है और इसका मकसद सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स के जरिए अफवाहों को फैलने से रोकना है. इस कदम से पहले राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में मणिपुर पुलिस पर राज्य के आतंकवादियों के हमले के विरोध में 24 घंटे का बंद बुलाया गया था. इन हमलों में तीन पुलिसकर्मी मारे गए थे और 14 जख्मी हो गए थे.

आतंकवादी आईआरबी कर्मियों से कई हथियार भी लूट ले गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के संवेदनशील इलाकों में बडी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करके हिंसा पर काबू पाने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें