नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आयकर कानून में प्रस्तावित बदलाव के बारे में ‘तथ्यात्मक रुप से गलत’ बयान देने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज आलोचना की. उन्होंने कहा कि बैंकों में कालाधन जमा कराने वालों पर प्रस्तावित उंचे जुर्माना के नए प्रावधान आय की गलत सूचना देने के लिये 200 प्रतिशत जुर्माने के प्रावधान के अलावा हैं.
जेटली ने केजरीवाल के इस आरोप का जवाब ट्वीटर पर दिया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा है कि मोदी सरकार ने काले धन पर जुर्माने को 200 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. जेटली ने लोकसभा में कल पारित किए गए विधेयक की विशेषता के बारे में ट्वीटर पर कहा, ‘‘धारा 270 ए के तहत आय की गलत जानकारी पर 200 प्रतिशत के जुर्माने का मौजूदा प्रावधान में कोई बदलाव नहीं हुआ है.’
सर,पहले काला धन पर 200% पेनल्टी थी। अब आप PMGKY ले आए। इसमें केवल 10% है। मैं और आप एक ही बात तो बोल रहे हैं। ऐसा धोखा क्यों किया आपने?(1/2) https://t.co/bFZizKamsU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 30, 2016
ईमानदार लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया और चोरों को स्कीम दे दी? क्यों? (2/2) https://t.co/bFZizKamsU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 30, 2016

