10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर जेटली और शरद में गरमा-गरम सवाल-जवाब

नयी दिल्ली : आज संसद के दोनों सदनों में नोट बंदी का मामला फिर एक बार उठा जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए जबकि राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में नगरोटा आतंकी हमले की गूंज भी सुनाई दी और शहीदों को श्रद्धांजलि नहीं देने […]

नयी दिल्ली : आज संसद के दोनों सदनों में नोट बंदी का मामला फिर एक बार उठा जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए जबकि राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में नगरोटा आतंकी हमले की गूंज भी सुनाई दी और शहीदों को श्रद्धांजलि नहीं देने को लेकर विपक्ष ने सरकार की आलोचना की. सदन के बाहर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि नगरोटा के शहीदों को लोकसभा में श्रद्धांजलि नहीं दी गई जिसका हमारी पार्टी विरोध करती है.

इधर, वित्त मंत्री अरुण जेटली और जदयू नेता शरद यादव ने आज राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर एक दूसरे पर तीखे कटाक्ष किए. जेटली ने जहां जदयू में नोटबंदी को लेकर कथित रुप से एकसमान रुख नहीं होने पर कटाक्ष किया वहीं शरद ने नोटबंदी के फैसले से वित्त मंत्री के अवगत नहीं होने के आरोपों को लेकर कटाक्ष किया.

बैठक शुरू होने पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा और सपा के सदस्यों ने मांग की कि सीमा पार सेना द्वारा लक्षित हमले किए जाने के बाद से पडोसी देश की गोलाबारी, गोलीबारी और हमलों में करीब 25 जवान शहीद हो चुके हैं जिन्हें सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी के फैसले से उत्पन्न परेशानी के चलते करीब 82 लोगों की जान जा चुकी है और इन लोगों को भी सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए.

शरद यादव ने कहा कि यह अप्रत्याशित है कि जम्मू के समीप नगरोटा में सेना के शिविर पर आतंकी हमले में मेजर स्तर के दो अधिकारियों सहित सात सैन्य कर्मी शहद हो गए और उन्हें सदन में कोई श्रद्धांजलि भी नहीं दी गई. उन्होंने कहा ‘‘सरकार कहती है कि उसने नोटबंदी देशहित में की है. सीमा पर जो जवान शहीद हुए हैं वह देश की रक्षा के लिए ही वहां तैनात थे.’ उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी के कारण उत्पन्न हालात के चलते करीब 90 लोगों की जान चली गई.

इसी बीच जेटली ने यादव को कहा ‘‘आप नोटबंदी की बात सबसे पहले अपनी पार्टी में कीजिये और तय कीजिये कि क्या वह इस कदम के खिलाफ है या पक्ष में है.’ जेटली का इशारा जदयू प्रमुख और बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर था जिन्होंने नोटबंदी का समर्थन किया है. यादव ने उलट कर सवाल किया ‘‘आप बताएं क्या आपके प्रधानमंत्री आपके साथ हैं ? हम नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं. हम उस रोक के खिलाफ हैं जो अपने ही खातों से पैसा निकालने को लेकर लगाई गई है.’

शरद यादव से प्रश्‍न पूछने के पूर्व अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा कि अगर विपक्ष नगरोटा हमले पर चर्चा करना चाहता है तो सरकार इसके लिए तैयार है. इधर सदन की कार्यवाही शुरू होने के पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं सभी पार्टियों से अपील करता हूं कि वे संसद में चर्चा होने दें. सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और हम सारी बातें सदन में साझा करेंगे.

इससे पहले आज पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और अनंत कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें