नयी दिल्ली : इजरायल और भारत के बीच आज कई अहम मुद्दों पर समझौते हुए. इस अवसर पर पीएम मोदी और इजरायल के राष्ट्रपति युर्वेन रिवलिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साझा बयान जारी किया. इजरायल के राष्ट्रपति के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि भारत के पड़ोस में आतंकवाद पनप रहा है जो चिंता का विषय है. भारत और इजरायल दोनों मानते हैं कि आतंकवाद एक ग्लोबल खतरा है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं इजरायल के राष्ट्रपति रिवलिन का भारत में स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भारत और इजरायल कई तरह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. हम एक दूसरे के साथ रक्षा सम्बन्ध भी मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत इजरायल से सिंचाई, जल संक्षरण और कृषि मामलों में मदद लेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल में पढ़ने जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे हमारी पार्टनरशिप की मजबूती को नया आयाम मिलेगा. इजरायल कृषि, सिंचाई, जल संरक्षण और सौर ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों में भारत का सहयोग करेगा.
इजरायल के राष्ट्रपति यूर्वेन रिवलिन ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा और उन्हें इजरायल दौरे का न्योता दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रेजिडेंट रिवलिन ने राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति रिवलिन ने भी आतंकवाद पर चिंता जाहिर की और कहा कि चुप्पी और कार्रवाई का अभाव आतंकियों को बढ़ावा देता है. इजरायल और भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. भारत और इजरायल दोनों को आतंकवाद से खतरा है और दोनों इससे लड़ने के लिए तैयार हैं.