10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संसद का शीतकालीन सत्र कल से, आज सरकार ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, सत्र को सफल बनाने पर होगी चर्चा

नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र कल 16 नवंबर से शुरू हो रहा है. नोटबंदी का मामला देश में गरमाया हुआ है, इसलिए इसका असर संसद पर भी देखने को मिलेगा. आज सरकार ने शाम चार बजे सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इस बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर बातचीत की जायेगी, सरकार सभी दलों […]

नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र कल 16 नवंबर से शुरू हो रहा है. नोटबंदी का मामला देश में गरमाया हुआ है, इसलिए इसका असर संसद पर भी देखने को मिलेगा. आज सरकार ने शाम चार बजे सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इस बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर बातचीत की जायेगी, सरकार सभी दलों से सत्र को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगेगी.

सर्वदलीय बैठक से पहले आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति तय करने के लिए बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. नोटबंदी को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला बोलेगा यह बात तो तय है. इसके संकेत जदयू नेता शरद यादव ने दे दिये हैं. उन्होंने अनियोजित विमुद्रीकरण पर चर्चा के लिए राज्यसभा के सभी सूचीबद्ध कार्यों को निलंबित कर नोटबंदी पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.

कल शाम रणनीति तय करने के लिए भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी और एनडीए की भी बैठक हुई थी. वहीं नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की संयुक्त रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस, चिर प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस और माकपा सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी कल बैठक की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का फैसला पूर्व निर्धारित घोटाला है, जिसे पहले ही सत्तारुढ़ भाजपा को लीक कर दिया गया था.

संसद में सरकार को घेरने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के संसद भवन स्थित कमरे में यह बैठक हुई. इसमें तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भाकपा, माकपा, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और वाईएसआर कांग्रेस के नेता शामिल हुए. नेताओं एक साझा रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कल फिर से बैठक करने का फैसला किया. दरअसल, बसपा, सपा, द्रमुक और राकांपा के नेताओं के अभाव में आज की बैठक बेनतीजा रही. बैठक के बाद आजाद ने कहा कि कालाधन के खिलाफ पार्टियों में एकजुटता है लेकिन समान रुप से सभी ने महसूस किया कि सरकार ने नोटबंदी संबंधी जानकारी सत्तारुढ भाजपा को लीक कर दी थी और यह एक पूर्वनिर्धारित घोटाला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel