13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भाजपा को घोषित करना चाहिए कि वह केवल चेक के साथ चुनाव लडेगी” : सलमान खुर्शीद

जीरकपुर (पंजाब) : मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आरोप लगाया कि जो भी इस सरकार पर सवाल उठाता है उस पर देशद्रोही का ठप्पा लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कालेधन के खिलाफ लडाई के बारे में गंभीर है तो उसे घोषित करना चाहिए कि वह […]

जीरकपुर (पंजाब) : मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आरोप लगाया कि जो भी इस सरकार पर सवाल उठाता है उस पर देशद्रोही का ठप्पा लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा कालेधन के खिलाफ लडाई के बारे में गंभीर है तो उसे घोषित करना चाहिए कि वह केवल चेक की मदद से अगला चुनाव लडेगी.

पूर्व विदेश मंत्री ने सभी दलों से सतलुज यमुना नहर मुद्दे पर राजनीति करने से बचने का अनुरोध किया और कहा, ‘‘बेहतर होगा अगर वे एकसाथ मिलें और इसे सुलझाएं या वे शीर्ष अदालत के फैसले का पालन करें।” कल शाम यहां एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में खुर्शीद ने कहा, ‘‘जो भी सरकार पर सवाल उठाता है उस पर देशद्रोही या गैरजिम्मेदार व्यक्ति होने का ठप्पा लगाया जा रहा है.” कालेधन के मुद्दे पर बात करते हुए उन्हांेने कहा कि केंद्र सरकार को बाहर से देश में लाई जा रही जाली करेंसी पर भी ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार को अब तक जब्त जाली करेंसी की राशि का खुलासा करना चाहिए… अगर भाजपा कहती है कि वह केवल चेक के उपयोग से ही अगला चुनाव लडेगी तो मैं स्वीकार करुंगा कि कालाधन खत्म हो गया।” पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रताप सिंह बाजवा के बीच झगडे की खबरों पर खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को स्थिति का पता है और वह जरुरत पडने पर उचित कदम उठाएगी. एसवाईएल मुद्दे पर आप पर निशाना साधते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘‘आप को दूसरों पर उंगली उठाना पसंद है लेकिन वह उससे सवाल पूछने को पसंद नहीं करती.”
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel