जम्मू : जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ सेक्टर में सीमा के निकट रहने वाले लोग पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा की जा रही गोलीबारी और मोर्टार बम दागे जाने से बहुत अधिक परेशान हैं और भय के साये में जीने को मजबूर हैं.
Advertisement
भय के साये में जी रहे हैं सीमा के निकट की बस्तियों के लोग
जम्मू : जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ सेक्टर में सीमा के निकट रहने वाले लोग पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा की जा रही गोलीबारी और मोर्टार बम दागे जाने से बहुत अधिक परेशान हैं और भय के साये में जीने को मजबूर हैं. सीमा के निकट रहने वाले लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की […]
सीमा के निकट रहने वाले लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन किये जाने के कारण वे कई बार बाल-बाल बचे हैं. पाकिस्तानी बलों के मोर्टार बम दागे जाने की घटना में कल मारे गये मारा राम की रिश्तेदार कमलेश कुमारी ने बताया, ‘‘दिन में हमारे गांवों पर बमों और गोलियों की बरसात हुई. ऐसा लगा कि युद्ध हो रहा है और हम बीच में फंस गये हैं. हम लोगों कई बार बाल-बाल बच गए.
रंगूर के 60 वर्षीय मारा राम की सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कल मौत हो गयी थी. गोलीबारी में राम के अलावा उनका बेटा और 14 माह की पोती घायल हो गये थे. अधिकतर घायल लोग जहां बात करने की स्थिति में नहीं हैं, वहीं उनके रिश्तेदारों ने दैनिक कार्यों के समय पाकिस्तानी बलों की गोलीबारी से पैदा हुए भय के बारे में बताया.
मारा राम के एक अन्य रिश्तेदार हरबंस लाल ने बताया, ‘‘हम लोगों को तनावपूर्ण स्थिति की जानकारी थी लेकिन ये मालूम नहीं था कि हमारे गांव पर इस तरह से हमला किया जाएगा. अगर इस बात की तनिक भी भनक लगती तो हम पहले ही सुरक्षित स्थानों पर चले गये होते. ‘ सीमा के निकट रहने वाले लोगों ने बताया कि कल दूसरी ओर से इतनी भारी गोलीबारी हुई कि लोग अपने रिश्तेदारों को नहीं बचा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement