30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने ध्वस्त की पाकिस्तान की 14 चौकियां

जम्मू : बौखलाये पाक सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी बस्तियों व चौकियों और नियंत्रण रेखा पर सांबा, जम्मू, पुंछ व राजौरी में मोर्टार बम दागे, जिसमें दस लोगों की मौत हो गयी. 27 अन्य घायल हो गये. छह की मौत जम्मू फ्रंटियर पर हुई और चार की एलओसी के नजदीक. […]

जम्मू : बौखलाये पाक सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी बस्तियों व चौकियों और नियंत्रण रेखा पर सांबा, जम्मू, पुंछ व राजौरी में मोर्टार बम दागे, जिसमें दस लोगों की मौत हो गयी. 27 अन्य घायल हो गये. छह की मौत जम्मू फ्रंटियर पर हुई और चार की एलओसी के नजदीक. मृतकों में छह महिलाएं व दो बच्चे भी हैं.

करीब तीन दर्जन घरों को क्षति भी हुई है. बड़ी संख्या में पशुओं की भी मौत हुई है. जम्मू सीमा पर ही नहीं है, एलओसी के कई सेक्टरों में भी पाकिस्तानी सैनिकों व रेंजरों ने 120 व 82 एमएम के मोर्टार बम जैसे भारी कैलिबर हथियारों का इस्तेमाल किया. नागरिक ठिकानों पर हमले के मद्देनजर सरकार ने जम्मू जिले में सीमा से सटे इलाकों के 174 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. भारत ने भी इसका कड़ा जवाब दिया. राजौरी में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गये. वहीं, बीएसएफ ने जम्मू फ्रंटियर के रामगढ़ व अरनिया सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजरों की 14 चौकियों को ध्वस्त कर दिया.

रामगढ़ सेक्टर में मारे गये लोगों में माड़ा राम, उनकी बेटी अंजू देवी, ऋषभ (7) और अभि (5) एक ही परिवार के हैं. इनके अलावा स्वर्ण सिंह और रविंद्र कौर की भी गोलाबारी में मौत हो गयी. एलओसी पर राजोरी के मंजाकोट इलाके के पंजग्रांई गांव में सास-बहु की मौत हो गयी. मालूम हो कि भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तानी सैनिकों ने अब तक 60 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. सोमवार को ही पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण के पार गोलीबारी की थी और गोले दागे थे, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया था, एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी और एक लड़की और दो सैनिक घायल हो गये थे.

बीएसएफ के डीआइजी धर्मेंद्र पारिख ने कहा कि बीएसएफ से पाक सेना नहीं लड़ सकती. इसलिए वह मासूम नागरिकों को निशाना बना रही है. सेना को सेना से लड़ना चाहिए. पड़ोसी देश महिलाओं नव बच्चों को निशाना बना रहा है.

सीमा की स्थिति की समीक्षा

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारत पाक सीमा पर स्थिति की समीक्षा की. बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुाख जनरल दलबीर सिंह सुहाग व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की और उनके साथ राज्य की स्थिति को लेकर चर्चा की. वहीं, महबूबा ने भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत की वकालत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें