17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयललिता कैबिनेट की बैठक आज,पनीरसेल्वम करेंगे अध्यक्षता, कावेरी मामले को लेकर हो सकती है चर्चा

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अपना इलाज करवा रहीं है लेकिन तमिलनाडु की जनता के हित में काम करने के लिए तमिलनाडु सरकार कटिबद्ध है. अत: जयललिता की गैरमौजूदगी में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है जिसकी अध्‍यक्षता जयललिता की जिम्मेदारियां संभाल रहे वित्त मंत्री पनीरसेल्वम […]

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अपना इलाज करवा रहीं है लेकिन तमिलनाडु की जनता के हित में काम करने के लिए तमिलनाडु सरकार कटिबद्ध है. अत: जयललिता की गैरमौजूदगी में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है जिसकी अध्‍यक्षता जयललिता की जिम्मेदारियां संभाल रहे वित्त मंत्री पनीरसेल्वम करेंगे.

आपको बता दें कि पनीरसेल्वम को पिछले हफ्ते ही कार्यवाहक राज्यपाल विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री की सलाह पर उनके सारे विभाग सौंपे दिए हैं. जयललिता के कामकाज फिर से संभालने तक यह व्यवस्था बनी रहेगी.

गौरतलब है कि जब से जयललिता अस्पताल में भर्ती हैं तब से लेकर आज तक कैबिनेट की कोई बैठक नहीं हुई है, जिससे कई राजनीतिक फैसलों में देरी हो रही है जिसमें कावेरी के जल का मुद्दा भी शामिल है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में कावेरी जल विवाद पर कनार्टक के रुख को लेकर चर्चा हो सकती है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कर्नाटक सरकार को निर्देश दिया था कि अगला आदेश आने तक वो रोजाना तमिलनाडु को 2,000 क्यूसेक पानी की सप्लाई करता रहे. साथ ही कोर्ट ने दोनों राज्यों को शांति और एकता बनाए रखने को भी कहा है.

इधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि हमारे पास इतना पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें