नयी दिल्ली : पाकिस्तान सोशल नेवर्किंग साइट के जरिये भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान ने ट्विटर पर अफवाह फैलाने की कोशिश की है कि एक सिख सैनिक ने पाकिस्तान पर हमला करने से इनकार कर दिया और आत्महत्या कर ली. पाकिस्तान इस तरह के ट्विट के जरिये भारतीय सैनिकों का मनोबल तोड़ने और उन्हें बांटने की नापाक कोशिश कर रहा है.. पाकिस्तान इसे #Restinpeacebalbirsingh हैश टैग के साथ ट्वीट कर रहा है.
https://twitter.com/KhatijahFatima/status/787897430238961665
https://twitter.com/ZarmiSays/status/787901828226744320
Sikh soldier was ordered to fire in LOC ops agnst Pakistan but he preferred to commit suicide. #RestInPeaceBalbirSingh
— Oye Umair 🇵🇰 ISI 🇵🇰 (@Oyye_Umair) October 17, 2016

