10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के एक हवाई अड्डे पर 5 भारतीय मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

नयी दिल्ली : चीन के हुनान प्रांत में एक हवाई अड्डे पर पांच भारतीय भारत से कथित रूप से 18 किलोग्राम गांजा की तस्करी करने को लेकर गिरफ्तार किये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि सात सितंबर को कोलकाता से कुनमिंग हवाई अड्डे पर पहुंचने पर इन पांचों को धर लिया गया क्योंकि उन्होंने खाने […]

नयी दिल्ली : चीन के हुनान प्रांत में एक हवाई अड्डे पर पांच भारतीय भारत से कथित रूप से 18 किलोग्राम गांजा की तस्करी करने को लेकर गिरफ्तार किये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि सात सितंबर को कोलकाता से कुनमिंग हवाई अड्डे पर पहुंचने पर इन पांचों को धर लिया गया क्योंकि उन्होंने खाने के पैकेटों एवं लैपटॉप बैगों में गांजा रखा हुआ था. हवाई अड्डे पर स्कैनरों से इन ड्रग पैकेटों का पता चला.

अधिकारियों ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी की सूचना भारतीय अधिकारियों को दे दी गयी है और उन्हें 21 सितंबर के लिए दूतावास पहुंच मंजूर की गई है. फिलहाल सात भारतीय गुआंक्सी और गुआंगझाउ की जेलों में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में बंद हैं. चीन में मादक पदार्थ की तस्करी गंभीर अपराध समझी जाती है और कुछ मामलों में तो मृत्युदंड या लंबी कैद का भी प्रावधान है. जुलाई में एक कोलंबियाई मॉडल को मादक पदार्थ की तस्करी के जुर्म में 15 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें