नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर भाजपा सांसदों की क्लास लगाई है. पीएम मोदी ने अपने सांसदों से कहा है कि हमारी सरकार बने दो साल से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन अभी भी कई सांसद ऐसे है जिन्होंने सरकार के दो साल पर अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी है. उन्होंने कहा है कि जिन सांसदों ने अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी है वे जल्द से जल्द ऑनलाइन भेज दें.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर कामकाज के सवाल पर मंत्रियों की परीक्षा लेने के बाद प्रधानमंत्री अब भाजपा के सांसदों के कामकाज की समीक्षा करने का मन बना रहे हैं. पिछले महीने ही मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया था जिसमें कुछ मंत्रियों को उनके काम-काज के आधार पर सराहा भी गया और प्रमोशन भी दिया गया. कई ऐसे मंत्री भी है जिनका डिमोशन भी किया गया. प्रमोशन पाने वाले नाम में सबसे अव्वल प्रकाश जावड़ेकर रहे जबकि डिमोशन होने पर सबसे ज्यादा चर्चे में स्मृति ईरानी रहीं.
खबर है कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद भाजपा नेतृत्व ने अपने सभी सांसदों से दो साल के कामकाज का हिसाब मांगा है. सांसदों को कहा गया है कि वे सांसद आदर्श ग्राम योजना के साथ सांसद निधि का अब तक किए गए इस्तेमाल का पूरा ब्योरा भी अपनी रिपोर्ट कार्ड में शामिल करें. यह भी बताएं कि इस दौरान सांसदों ने अपने इलाकों में कितने लोगों की समस्या का सामाधान निकाला है.
जिस प्रकार मंत्रियों के कामकाज के बाद प्रमोशन और डिमोशन उन्हें दिया गया. उसी प्रकार सांसदों को उनके कामकाज के आधार पर ही न सिर्फ भविष्य में तरक्की दी जाएगी बल्कि उनका फिर से टिकट पाने का आधार भी रिपोर्ट कार्ड को ही बनाया जाएगा.