श्रीनगर: यहां से करीब 83 किलोमीटर दूर कोकरनाग में आज भीड ने उस घर को आग के हवाले कर दिया जिसमें बीते शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी और उसके दो साथी मारे गये थे.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारी भीड ने बमदूरा में मंजूर अहमद के घर पर हमला कर उसमें आग लगा दी. मंजूर को मारे गये एक आतंकवादी का रिश्तेदार बताया जाता है.जाहिर तौर पर घर को इसलिए जला दिया गया क्योंकि भीड को लगा कि बुरहान की वहां मौजूदगी की जानकारी सुरक्षा बलों को घर में रहने वाले लोगों से ही मिली थी.
लेटेस्ट वीडियो
जिस घर में बुरहान वानी मारा गया, उसे भीड़ ने आग के हवाले किया
श्रीनगर: यहां से करीब 83 किलोमीटर दूर कोकरनाग में आज भीड ने उस घर को आग के हवाले कर दिया जिसमें बीते शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी और उसके दो साथी मारे गये थे.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारी भीड ने बमदूरा में मंजूर अहमद […]
Modified date:
Modified date:
अधिकारी के मुताबिक भीड़ ने सेबों के एक घने बाग को भी तबाह कर दिया.अधिकारी ने कहा कि इलाके में हालात बहुत तनावपूर्ण हैं और अधिकारी उस पर नजर रख रहे हैं. 21 साल के बुरहान और दो अन्य आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार दिया था. आतंकवादियों की एक घर में मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवान गांव में आये थे.सुरक्षा बलों को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी सरताज की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी जिससे बुरहान के भी मौजूद होने की उम्मीद लगी.इससे पहले मुठभेड समाप्त होने के बाद तीन मृत आतंकवादियों में बुरहान के शव को देखकर सुरक्षा बलों को खुशी हुई थी जो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर कुछ वीडियो और तस्वीरों से मशहूर होने लगा था जिनमें युवाओं से आतंकवाद में शामिल होने के लिए कहा जाता था.
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में काइमो कुलगाम और खुदवानी से, उत्तर कश्मीर में त्रेहगाम, लालपुरा, बट्टेरगाम, कुपवाडा, हेहामा, हतमुल्ला, वारपुरा, सोपोर, आरामपुरा, सीमेंट ब्रिज, बारामूला और पाल्हालन से, बडगाम के सुजैथ और नरबल से तथा श्रीनगर के हाबकादल में पारिमपुरा और चिंकराल मोहल्ला से पथराव की कुछ छिटपुट घटनाओं की खबरें हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि संघर्ष में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- Encounter
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
