13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ISIS पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, कहा- ”जहन्नुम के कुत्ते”

हैदराबाद : हैदराबाद में गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकियों को कानूनी मदद देने को लेकर हाल ही में सुर्खियों में रहे एआईएमआईएम प्रमुखअसादुद्दीन ओवैसीका गुस्सा आतंकी संगठन आईएसआईएस पर फूटा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी ‘जहन्नुम के कुत्ते’ हैं. आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को मानवता के लिए सबसे […]

हैदराबाद : हैदराबाद में गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकियों को कानूनी मदद देने को लेकर हाल ही में सुर्खियों में रहे एआईएमआईएम प्रमुखअसादुद्दीन ओवैसीका गुस्सा आतंकी संगठन आईएसआईएस पर फूटा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी ‘जहन्नुम के कुत्ते’ हैं.

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को मानवता के लिए सबसे बडा खतरा करार देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवैसी ने इसके सदस्यों को ‘‘जहन्नम के कुत्ते” करार दिया. ओवैसी ने यहां मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित एक विरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आईएसआईएस ने अपने एक आत्मघाती हमलावर को मदीना भेजा….यह धोखाधडी है, अपराधियों का गिरोह…. ये लोग जहन्नम के कुत्ते हैं.” ओवैसी ने कहा, ‘‘आईएसआईएस न सिर्फ मुस्लिमों के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा है.”

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह तथ्य स्वीकार करना चाहिए कि आईएसआईएस हमारे बीच है… लेकिन निश्चित रुप से वे इस्लाम से संबंधित नहीं हैं और उन्हें नष्ट करना हमारी बडी जिम्मेदारी है.” ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से कहा कि वे इस्लाम के लिए जीएं न कि इसके लिए जान दें। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि जहां आईएसआईएस इस्लाम का दुश्मन है वहीं संघ परिवार भारत में धर्मनिरपेक्षता का शत्रु है.

सभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि आईएसआईएस का इस्लाम से कोई लेनादेना नहीं है और उसकी गतिविधियां इस्लाम की जडों पर ही चोट करने के लिए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel