कांग्रेस ने मोदी के इंटरव्यू को बताया निराशाजनक, कहा - दो सालों में आतंकवाद बढ़ा
28 Jun, 2016 4:37 pm
विज्ञापन

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के दो साल के कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसी टीवी न्यूज चैनल से बात की,जिस पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने उनके इस इंटरव्यू को निराशाजनक बताते हुए कहा कि उन्होंने जनता में उम्मीद जगायी थी उसे वो पूरा नहीं कर सके. प्रधानमंत्री […]
विज्ञापन
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के दो साल के कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसी टीवी न्यूज चैनल से बात की,जिस पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने उनके इस इंटरव्यू को निराशाजनक बताते हुए कहा कि उन्होंने जनता में उम्मीद जगायी थी उसे वो पूरा नहीं कर सके. प्रधानमंत्री को वो पुराना अंदाज अब नजर नहीं आता वो बचाव की मुद्रा में नजर आते हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके इस इंटरव्यू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में महंगाई, विदेश नीति समेत कई मुद्दों पर सवाल किये गये लेकिन इसका कोई ठोस जवाब नहीं मिला. प्रधानमंत्री विदेश नीति को लेकर काफी एक्टिव दिखे लेकिन हमें यह देखना होगा कि इससे निकल कर क्या सामने आया.
उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी कहा, लेकिन कई स्तर तक बातचीत होने के बाद भी हमले नहीं रूक रहे. विदेशों में वो शेर की तरहहैंलेकिन घर में वो पता नहीं क्यों इतने शांत हो जाते हैं. गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि दो साल पहले कश्मीर में आतंकवाद लगभग खत्म हो गया था लेकिन अब आतंकवाद फिर सिर उठाने लगा है. लेकिन इन दो सालों में आतंकवाद बहुत बढ़ गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




