नयी दिल्ली: प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और दूसरे शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली इस साल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस्ड) के नतीजे आज घोषित कर दिए गए जिसमें जयपुर के अमन बंसल ने पहला स्थान हासिल किया. दूसरा स्थान यमुना नगर के भावेश ढींगरा ने जबकि तीसरा स्थान जयपुर के ही कुणाल गोयल को मिला.
Advertisement
जेईई (एडवांस्ड) के नतीजे घोषित, जयपुर के लड़के को पहला स्थान
नयी दिल्ली: प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और दूसरे शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली इस साल की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस्ड) के नतीजे आज घोषित कर दिए गए जिसमें जयपुर के अमन बंसल ने पहला स्थान हासिल किया. दूसरा स्थान यमुना नगर के भावेश ढींगरा ने जबकि तीसरा स्थान जयपुर […]
बेहद प्रतिस्पर्धी इस परीक्षा के आधार पर प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और दूसरे शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है.
जेईई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 1,55,948 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और 36,566 ने परीक्षा उत्तीर्ण की . इनमें से 31,996 लडके हैं जबकि 4,570 लडकियां हैं. कोटा की रिया सिंह ने लडकियों में पहला स्थान हासिल किया. उसे 133वां स्थान मिला.इस साल परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी ने आयोजित की थी. परीक्षा के आधार पर 23 आईआईटी में सीटें दी जाएंगी. इनमें चार नये आईआईटी शामिल हैं.
आईआईटी के अलावा इस परीक्षा के आधार पर रायबरेली के राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान :आईजीआईपीटी:, विशाखापत्तनम के भारतीय पेट्रोलियम एवं उर्जा संस्थान (आईआईपीई) और तिरुवनंतपुरम के भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) जैसे दूसरे संस्थानों में दाखिला दिया जाता है.
जेईई (एडवांस्ड) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों में से 25 पीआईओ वर्ग के हैं. वहीं 18 विदेशी छात्रों ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की है.ओबीसी…एनसीएल वर्ग में विजयवाडा निवासी दुग्गनी जिवीतीश ने शीर्ष स्थान जबकि अनुसूचित जाति वर्ग में नवी मुम्बई निवासी चिन्मय अवाले ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. अनुसूचित जनजाति वर्ग में मुडे चैतन्य नाइक, पुनगनूर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.विकलांग वर्ग में गुंटूर के कलुरी हरि प्रसाद शीर्ष स्थान पर आये हैं.
शैक्षिक वर्ष 2016..2017 में चार नये आईआईटी प्रवेश लेंगे जिसमें आईआईटी छत्तीसगढ, आईआईटी गोवा, आईआईटी जम्मू और आईआईटी कर्नाटक शामिल हैं.आधिकारिक जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आधार पर आईआईटी चेन्नई क्षेत्र से पांच उम्मीदवार शीर्ष 10 में शामिल हैं. मुम्बई क्षेत्र के तीन, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुडकी क्षेत्र के एक एक उम्मीदवार शीर्ष 10 में हैं.
झारखंड के रांची शहर में विद्यार्थियों का कमाल
देश की 23 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए ली गयी ज्वाइंट एंट्रेंस इग्जामिनेश परीक्षा – 2016 का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया़ सुबह लगभग 10 बजे जारी परिणाम को जानने की उत्सुकता विद्यार्थियों में देखी गयी़ इस साल जारी परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया 88 रैंक के साथ आर सुदर्शन राज्य में पहले और शहर के टॉपर बने हैं. वहीं क्रम से दूसरे स्थान पर ऑल इंडिया 89 रैंक के साथ शुभम सिंह दूसरे स्थान पर हैं.
ये हैं शहर के टॉपर
आर सुदर्शन – 88
अंकित आकाश झा – 110
विनायक त्रिवेदी – 147
शांतनु कुमार – 196
प्रांजल प्रतीक लाल – 213
करण कुमार – 223
राहुल कुमार वर्णवाल – 266
आदित्य अभिषेक – 346
रिया – 621
वैभव कृष्णा – 935
शुभम सिंह – 89
वेबसाइट ने किया परेशान
परिणाम जारी होने के साथ ही जेइइ एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैस कर गयी़ लगभग दो घंटे की परेशानी के बाद जेइइ एडवांस्ड के बाद परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रिजल्ट के तीन नये लिंक जारी किये गये़ पर तीनों ही लिंक में सर्वर की परेशानी बनी रही़ ज्ञात हो कि जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा 22 मई को ली गयी थी़ इस परीक्षा में देशभर से लगभग दो विद्यार्थी शामिल हुए थे़ इस साल की परीक्षा का आयोजन आइआइटी गुवाहाटी के द्वारा की गयी थी़
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के रजिस्ट्रेशन शुरू
जेइइ एडवांस्ड के परिणाम जारी होने के साथ ही आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ 13 जून 2016 की शाम पांच बजे तक आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है़ इसके बाद 15 जून को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट का आयोजन होगा़ इसके बाद 19 जून 2016 को इस टेस्ट का परिणाम जारी किया जायेगा़
होगी ज्वाइंट काउंसलिंग प्रक्रिया
देश के 18 आइआइटी, 31 एनआइटी, 18 ट्रिपल आइटी और 18 अन्य जीएफटीआइ में नामांकन के लिए जोसा की संयुक्त काउंसलिंग प्रक्रिया होगी़ चूंकि अभी तक जेइइ मेन की ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं हुई , ऐसे में संभावित तिथि के तहत 20 जून से सीट अलॉटमेंट और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जाे 19 जुलाई 2016 तक चलेगी़ यह जानकारी जेइइ एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement