29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत, जापान और अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर के पास शुरू किया मालाबार युद्धाभ्यास

नयी दिल्ली : भारत, जापान और अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर के करीब अपना समुद्री युद्धाभ्यास ‘मालाबार एक्सरसाइज’ आज शुरू किया. दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ये देश सैन्य संबंध गहरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. भारतीय नौसेना ने कहा कि उनके युद्धपोत सतपुडा, सहयाद्री, शक्ति और किर्च इस […]

नयी दिल्ली : भारत, जापान और अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर के करीब अपना समुद्री युद्धाभ्यास ‘मालाबार एक्सरसाइज’ आज शुरू किया. दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ये देश सैन्य संबंध गहरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

भारतीय नौसेना ने कहा कि उनके युद्धपोत सतपुडा, सहयाद्री, शक्ति और किर्च इस नौसैनिक युद्ध अभ्यास के 20वें संस्करण में भागीदारी कर रहे हैं. इस अभ्यास से भारत-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा में सहयोग मिलेगा और वैश्विक समुद्री समुदाय लाभान्वित होगा.
यह युद्धाभ्यास इस लिहाज से अहम है कि यह दक्षिण चीन सागर के करीब ऐसे समय में किया जा रहा है जब चीन इस क्षेत्र पर अपना मजबूत दावा कर रहा है. भारत और अमेरिका 1992 से ही सालाना स्तर पर युद्धाभ्यास करते रहे हैं. जहां इस अभ्यास का हार्बर चरण आज सासेबो में शुरू हुआ, प्रशांत महासागर में समुद्री चरण 14 से 17 जून तक किया जाएगा.
इस युद्ध अभ्यास में भागीदार कर रहे पोत ईस्टर्न फ्लीट से हैं और इसमें आईएनएस सहयाद्री, आईएनएस सतपुडा, आईएनएस शक्ति और आईएनएस किर्च शामिल हैं. वहीं अमेरिकी नौसेना द्वारा इसमें विमान वाहक पोत यूएसएस जॉन सी. स्टेनिस, क्रूजर यूएसएस मोबाइल बे और अर्ले बुर्के क्लास विध्वंसक यूएसएस स्टाकडेल व यूएसएस चुंग हून द्वारा किया जा रहा है.
इसके अलावा, इसमें एक परमाणु पनडुब्बी, करियर विंग एयरक्राफ्ट और समुद्री गश्ती विमान भी भागीदारी करेंगे. जापान की ओर से इसमें हेलीकाप्टर वाहक पोत ह्यूगा, एसएच60के हेलीकाप्टर और गश्ती विमान भागीदारी करेंगे. साथ ही इन तीनों नौसेनाओं के विशेष बल आपस में संवाद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें