20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल हरियाणा से हैं, पंजाब के प्रति उन्हें ‘‘कोई लगाव नहीं”” : बादल

भागोवाल (पंजाब) : मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोलते हुए दावा किया कि आप प्रमुख का पंजाब के प्रति ‘‘कोई लगाव नहीं” है क्योंकि वह हरियाणा से हैं और उनका ‘‘एकमात्र” इरादा ‘‘अपने मूल राज्य” को फायदा पहुंचाने के लिए यहां सत्ता हासिल करना है. बादल ने फतेहगढ चूडियां विधानसभा […]

भागोवाल (पंजाब) : मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोलते हुए दावा किया कि आप प्रमुख का पंजाब के प्रति ‘‘कोई लगाव नहीं” है क्योंकि वह हरियाणा से हैं और उनका ‘‘एकमात्र” इरादा ‘‘अपने मूल राज्य” को फायदा पहुंचाने के लिए यहां सत्ता हासिल करना है.

बादल ने फतेहगढ चूडियां विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चूंकि केजरीवाल हरियाणा से हैं, ऐसे में स्वाभाविक रुप से उनका झुकाव अपने प्रदेश के हितों की रक्षा के प्रति होगा.” उन्होंने एसवाईएल नहर मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुख का जिक्र किया और कहा कि इससे पंजाब अपने पानी से ‘‘वंचित” हो जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के सभी लोगों को पानी की एक एक बूंद बचाने के लिए संघर्ष करना होगा क्योंकि अगर आप और कांग्रेस अपने इरादों में सफल हो गए जो पंजाब को रेगिस्तान बनने से कोई नहीं बचा सकेगा. ” बादल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पंजाब को उसके पानी से ‘‘वंचित” करने के लिए कई समझौते किए और अब आप उनका जल्द कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए ‘‘अपनी ओर से पूरा प्रयास” कर रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बादल ने आरोप लगाया कि उसने सिखों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई मौका नहीं छोडा और युवा पीढी को 1984 की स्वर्ण मंदिर कार्रवाई को नहीं भूलना चाहिए.
बादल ने कहा कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद सिखों के ‘‘नरसंहार” ने समुदाय के मानस को बुरी तरह से ‘‘प्रभावित” किया और यह ‘‘हमारा कर्तव्य” है कि इस मुद्दे पर युवा पीढी को जागरुक किया जाए. अपनी सरकार की प्रमुख पहलों का जिक्र करते हुए बादल ने दावा किया कि शिअद..भाजपा गठबंधन सरकार के ठोस प्रयासों के कारण पंजाब आज देश में एकमात्र राज्य है जहां बिजली मांग से ज्यादा (सरप्लस) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें