नयी दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के इरादे से आज नया स्मार्टफोन क्यू5 पेश किया. कंपनी ने क्यू5 की कीमत में करीब 20 फीसद की कटौती की है. कंपनी ने इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी है और यह अत्याधुनिक आपरेटिंग सिस्टम बीबी-10 पर चलता है.
इससे पहले, इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपये थी. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नये साल के उत्सवपूर्ण वातावरण के मद्देनजर ब्लैकबेरी ने आज नये साल के लिए बोनांजा ऑफर वाला स्मार्टफोन क्यू5 पेश किया. अब क्यू5 को उपभोक्ता मात्र 19,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.