23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस गंठबंधन की नयी पूंछ : जेटली

नयीदिल्ली : राष्ट्रवाद पर वैचारिक संघर्ष को आगेबढ़ाने का इरादा जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भाजपा ने पहला दौर तो जीत लिया है क्योंकि अब तक जो लोग भारत विरोधी नारे लगाते थे अब ‘अगर भारत माता की जय नहीं तो जय हिंद’ कहने को तो मजबूर हुए हैं. […]


नयीदिल्ली : राष्ट्रवाद पर वैचारिक संघर्ष को आगेबढ़ाने का इरादा जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भाजपा ने पहला दौर तो जीत लिया है क्योंकि अब तक जो लोग भारत विरोधी नारे लगाते थे अब ‘अगर भारत माता की जय नहीं तो जय हिंद’ कहने को तो मजबूर हुए हैं.

मामले को थोड़ा और गर्माते हुए जेटली ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए जाने के बाद वहां का दौरा किया था, और कहा, ‘‘कुछ लोग सावरकर के राष्ट्रवाद पर सवाल उठा रहे हैं, जिन्होंने लाखों और करोड़ों देशवासियों को प्रेरित किया. यही लोग अब भारत को तोड़ने की बात करने वाले कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है. यह एक बड़ी वैचारिक चुनौती है. हमें इसे वैचारिक संघर्ष मानना चाहिए और मुझे लगता है कि हमने पहला दौर जीत लिया है. अब वह लोग, जो देश के खिलाफ नारे लगा रहे थे, यह कहने लगे हैं कि वह भारत माता की जय नहीं, पर जय हिंद बोलेंगे.’ वित्त मंत्री ने दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कम से कम वह देश के प्रति अपनी आस्था दिखाने के लिए कुछ तो कहने को तैयार हुए. यह आपकी वैचारिक जीत है कि आपने उन्हें यह कहने के लिए मजबूर किया.’ उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवाद से प्रेरित है. ‘‘यह अजीब स्थिति है जहां देश को तोडने की बात करना अभिव्यक्ति की आजादी माना जाता है. कानून अथवा संविधान कहीं भी इसकी इजाजत नहीं देता. और यह सब देश की राजधानी में हो रहा है.’

दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लोगों और महिलाओं तक पहुंचने का आग्रह करते हुए जेटली ने कहा कि सरकार अगले कुछ दिन में ‘‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना शुरू करने वाली है, जिसमें प्रत्येक बैंक शाखा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को बड़े उपक्रम लगाने और बड़े उद्यमी बनने के लिए एक करोड़ रुपए केकर्ज देगी.

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पार्टी पूरे देश में डूब रही है और मतदाता ‘‘कांग्रेस मुक्त’ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे को हकीकत में बदल देंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने एक बार कांग्रेस मुक्त भारत का आह्वान किया था. कांग्रेस अरुणाचल प्रदेश से पहले ही बाहर हो चुकी है. वह उत्तराखंड में किसी भी दिन अपनी सरकार गंवा सकती है. केरल और असम विधानसभा के आने वाले चुनाव में भी कांग्रेस का सफाया होने के संकेत हैं. भारत के मतदाता मोदीजी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को हकीकत में बदल देंगे. हम उस दिशा में बढ रहे हैं.’ भगवा ब्रिगेड से दिल्ली और पूरे भारत में राजनीतिक जमीन घेरने का आह्वान करते हुए जेटली ने कहा कि कांग्रेस ने अपना आधार गंवा दिया है और भाजपा अब मुख्य पार्टी केरूप में उभर रही है.

Undefined
कांग्रेस गंठबंधन की नयी पूंछ : जेटली 2



कांग्रेस क्रिकेट के 10वें या 11वें नंबर का बल्लेबाज


जेटली ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘‘इन दिनोंकांग्रेस का मकसद किसी भी राजनीतिक गंठबंधन की पूंछ बनने का है. यह क्रिकेट मैच में 10वें या 11वें नंबर का बल्लेबाज बनने जैसा है. बिहार में वह लालू प्रसाद और नीतीश कुमार से जुड़े. तमिलनाडु में वह द्रमुक से सीटें मांग रहे हैं. कांग्रेस हर गंठबंधन की नयी पूंछ है. कांग्रेस नेतृत्व आज पार्टी को इस स्थिति में ले आया है.’ संसद में गतिरोध के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए जेटली ने इसकी राजनीति को एक मुख्यधारा से बाहर की पार्टी करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य धारा के राजनीतिक दल मुख्य धारा की राजनीति करते हैं, जबकि कांग्रेस इससे बाहर की राजनीति करती है…सिर्फ मुख्यधारा से बाहर के राजनीतिक दल ही देश की प्रगति को रोकने का काम करते हैं.’

आप सरकार टकरावों की सरकार

आप सरकार पर हमला करते हुए जेटली ने कहा कि यह रचनात्मक कार्य से ज्यादा टकरावों की सरकार है. उन्होंने कहा कि भारत के टुकड़े होते देखना चाहने वाले लोगों के पक्ष में आए लोग अब दिल्ली में लोकतंत्र और विपक्ष को कुचलना चाहते हैं.

दिल्ली विधानसभा में भाजपा के विधायक विजेन्द्र गुप्ता से जुड़े विवाद का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें लोकतंत्र की आवाज को दबाने और विचारों की अभिव्यक्ति की आजादी से कोई लेना-देना नहीं है. लोकतंत्र अथवा आजादी पर इससे बड़ा हमला नहीं हो सकता जब किसी व्यक्ति को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जाए कि उसने अखबार के जरिए अपने विचार व्यक्त किए.’ उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के प्रति मोह भंग हो रहा है और भाजपा को इसका फायदा उठाने के लिए खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘‘नौटंकी की राजनीति’ एक सीमा तक ही चल सकती है.

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘जब सवाल उठाए जाते हैं, तो यही कहा जाता है कि हमने बहुत सी लड़ाइयां लड़ीं पर काम नहीं कर सके. सभी वर्गों ने एक के बाद एक किनारा करना शुरू कर दिया है और उनका समर्थन दोबारा हासिल करना मुश्किल है. कांग्रेस ऐसी हालत में नहीं कि इसका फायदा उठाए. ऐसे में दिल्ली में यह जगह सिर्फ भाजपा के लिए उपलब्ध है.’ 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए कांग्रेस के प्रति लोगों के पूर्ण अविश्वास और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की स्वीकारोक्ति को श्रेय देते हुए जेटली ने कहा, ‘‘मोदीजी को स्वीकार करने का नतीजा है कि भाजपा, जिसे एक समय में केवल उत्तर भारत की पार्टी माना जाता था आज एक मुख्य पार्टी बन चुकी है.’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा असम में सरकार बनाने और केरल में बड़ा लाभ हासिल करने की स्थिति में है.

देशभर में लहरायेंगे परचम

भाजपा के देशभर में अपना परचम लहराने का दावा करते हुए जेटली ने कहा, ‘‘इस तरह की जन स्वीकारोक्ति से तीन जिम्मेदारियां आती हैं…जो देश को तेजी से विकास के पथ पर ले जा सके, राष्ट्रीय एकता पर जब भी खतरे के बादल मंडराएं तो मजबूत आवाज बनी रहें और एक वैकल्पिक सरकार दें जो ईमानदार और जिम्मेदार हो.’ वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच सबसेबड़ा भेद यह है कि भाजपा पारदर्शी सरकार में विश्वास करती है और उसने सक्षम जिम्मेदारी की व्यवस्थाएं बनायी हैं.

जेटली ने कहा, ‘‘हम अपने काम से ईमानदारी के निशान छोड़ रहे हैं, लेकिन जरा कांग्रेस के घोटालों की तरफ देखिए. उनकी सरकार जहां भी रही हो, पंजाब में, हिमाचल या फिर केरल, भ्रष्टाचार के आरोप लगातार बढते जा रहे हैं. और फिर वह रोते हैं कि राजनीतिक षडयंत्र है.

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिन्दर सिंह, जिनके परिजन पर विदेशी खातों में धन रखने का आरोप है, को निशाने पर लेते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हमने तो उनसे नहीं कहा था कि वह स्विट्जरलैंड में बैंक खाता खोलें. यह तमाम आरोप जिनकी जांच हो रही है 2011 में कांग्रेस सरकार के सामने शुरू हुए थे. जब उनकी सरकार थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें