14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव पहुंचा लांस नायक हनुमानथप्पा का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

नयी दिल्ली : सियाचिन से एक मात्र जिंदा बचकर आये जवान हनुमानथप्पा ने आज अस्पताल में 11 बजकर 46 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को दिल्ली के बरार स्कवायर में रखा गया था जहां सेना प्रमुख समेत कई बड़े अधिकारी और नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. हनुमानथप्पा […]

नयी दिल्ली : सियाचिन से एक मात्र जिंदा बचकर आये जवान हनुमानथप्पा ने आज अस्पताल में 11 बजकर 46 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को दिल्ली के बरार स्कवायर में रखा गया था जहां सेना प्रमुख समेत कई बड़े अधिकारी और नेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. हनुमानथप्पा को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे. हनुमानथप्पा के शव को कर्नाटक के धारवाड़ जिले मे उनके पैतृक गांव हुबली पहुंचा. गांव वालों ने लांस नायक हनुमानथप्पा को श्रद्धांजलि दी. कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमानथप्पा को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा, मैं उन्हें सेल्यूट करता हूं मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री वी.के सिंह ने हनुमानथप्पा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, यह आश्चर्य की बात है कि इतने दिनों तक बर्फ के अंदर दबे रहने के बाद भी कोई व्यक्ति छह दिनों तक जिंदा रहा. उनके अंतिम दर्शन के लिए कई लोग पहुंच रहे हैं. सेना के कई बड़े अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धाजंलि दी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राव इंद्रजीत सिंह भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री ने लांस नायक हनुमानथप्पा के परिवार वालों से मुलाकात की.

किडनी ने काम करना बंद कर दिया था
हनुमानथप्पा की सेहत में कोई खास सुधार नहीं था. डॉक्टरों ने जितने भी हेल्थ बुलेटिन जारी की उससे साफ था कि उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. उनके अंतिम बुलेटिन में उनके गहरे कोमा में जाने की बात कही गयी थी . उनको दी जा रही दवाओं का असर भी नहीं हो रहा था. डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अस्पताल में उनका जायजा लेकर उनकी सेहत पर विशेष ध्यान देने को कहा था.
पूरा देश कर रहा था प्रार्थना
हनुमानथप्पा के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा था. वाराणसी से लेकर उनके गांव तक लोगों ने उनके ठीक होने की दुआ मांगी थी. सेना के अस्पताल के बाहर भी लोग उनकी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे था. बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर, आमिर खान जैसे अभिनेताओं ने भी हनुमानथप्पा के लिए लोगों को दुआ मांगने का अनुरोध किया था. वाराणसी में उनके लिए विशेष पुजा का आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें