नयी दिल्ली : टि्वटर एक बार फिर थोड़ी देर के लिए बंद हो गया था. हालांकि कुछ देर के बाद यह समस्या दूर हो गयी सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर एक बार फिर लोगों को परेशान कर रही है. उपयोगकर्ता वेबसाइट खोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण साइट खुल नहीं रही थी. यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की समस्या से ट्विटर को रूबरू होना पड़ा हो . इससे पहले भी ट्विटर लोगों को परेशान करता रहा है, पिछले महीने ट्विटर दो बार बंद हुआ. हालांकि दोनों बार टि्वटर तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हुआ लेकिन उपयोगकर्ता इससे परेशान रहे. इससे पहले 18 और 21 जनवरी को टि्वटर में परेशानी आयी थी .
लेटेस्ट वीडियो
फिर ठप हुआ टि्वटर
नयी दिल्ली : टि्वटर एक बार फिर थोड़ी देर के लिए बंद हो गया था. हालांकि कुछ देर के बाद यह समस्या दूर हो गयी सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर एक बार फिर लोगों को परेशान कर रही है. उपयोगकर्ता वेबसाइट खोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण साइट खुल नहीं रही […]
Modified date:
Modified date:
पता चला कि कोडिंग में हुई गड़बड़ी के कारण टि्वटर में परेशानी हुई. टि्वटर अपने शेयरों की कीमत को स्थिर रखने के लिए संघर्ष कर रहा है ऐसे में बार – बार आ रही परेशानी टि्वटर के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है. इसके अलावा हाल में ही फ्लोरिडा की एक महिला ने ट्विटर पर एक मुकदमा दायर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि यह आतंकवादी संगठन को बढ़ावा दे रहा है. आतंकवादी इस साइट का जोरदार इस्तेमाल कर रहे हैं
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- X (Twitter)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
