हैदराबाद: रोहित वेमुला की मौत का मामला गरमा गया है. इस मामले की आग पूरे हैदराबाद सहित दिल्ली और मुंबई में भी फैल गयी है. इसी बीच यह खबर आ रही है कि खुदकुशी के करीब एक माह पहले हैदराबाद की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ने वीसी को एक पत्र लिखा था जिसमें उसने दलित छात्रों को जहर या अच्छी रस्सी उपलब्ध कराने को कहा था. पत्र में रोहित ने लिखा था कि क्या दलित होने के चलते मुझे परेशान किया जा रहा है? आप सारे दलित छात्र को जहर या एक अच्छी रस्सी दे दें ताकि वह परेशान होने से बच सके. इस पत्र में रोहित ने खुद को दलित सेल्फ रिस्पेक्ट मूवमेंट का सदस्य बताया था.
इस लेटर को जॉय नामक व्यक्ति ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि राहुल ने सुसाइड के पहले एक पत्र लिखा है लेकिन उससे भी पहले उसने वीसी को एक पत्र लिखकर जहर देने की मांग की थी. इस पत्र को जॉय ने ट्विटर पर शेयर भी किया है. अपने हाथ से लिए इस पत्र में रोहित ने लिखा था कि कृपया दाखिले के समय सभी दलित छात्रों को 10 मिलीग्राम सोडियम एजाइड दे दीजिए.
More than Rohith Vemula's Suicide note, his letter to VC asking to Give Poison to Dalits explains why he chose Death pic.twitter.com/ucClrKA3OJ
— Joy (@Joydas) January 18, 2016
आपको बता दें कि कल भी रोहित का सुसाइड नोट सामने आया था जिसमें उसने लिखा था कि जब आप मेरा पत्र पढ़ रहे होंगे, मैं आपके पास नहीं होऊंगा. आप मुझसे नाराज मत होइयेगा. मैं जानता हूं, आपमें से कई लोग मुझे सच्चे दिल से चाहते रहे हैं, प्यार करते रहे हैं और मेरा अच्छी तरह ख्याल रखते रहे हैं. मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है. मैं यह किसी की वजह से नहीं कर रहा, यह मेरी वजह से ही हुआ है, मुझमें ही परेशानियां थीं. मैं अपनी आत्मा और अपने शरीर के बीच बढ़ती दूरियों को महसूस करता रहा हूं और मैं एक दैत्य बन गया हूं. मैं हमेशा एक लेखक बनना चाहता था. एक विज्ञान लेखक, बहुत कुछ लिखना चाहता था लेकिन आखिरकार, एक पत्र लिख पा रहा हूं.