21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट : पाकिस्तान ने नकारे भारतीय सबूत, द्विपक्षीय वार्ता के लिए अगले 48 घंटे अहम

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान से सचिव स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता के लिए अगले 48 घंटे अहम होंगे.अगले48 घंटे में पाकिस्तान के रुख पर यह निर्भर करेगा. हालांकिपाकिस्तान से सूत्रोंकेहवाले से जो खबर आज आयी है, उसमेंभारतसेदिये गये फोन नंबरों को खारिज करते हुए कहा गया है कि वह वहां रजिस्टर्ड ही नहीं है. इस पूरे मामले […]

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान से सचिव स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता के लिए अगले 48 घंटे अहम होंगे.अगले48 घंटे में पाकिस्तान के रुख पर यह निर्भर करेगा. हालांकिपाकिस्तान से सूत्रोंकेहवाले से जो खबर आज आयी है, उसमेंभारतसेदिये गये फोन नंबरों को खारिज करते हुए कहा गया है कि वह वहां रजिस्टर्ड ही नहीं है. इस पूरे मामले में आज पाकिस्तान ने भारत को आरंभिकजांचरिपोर्ट भी सौंपी है.

वहीं नयी दिल्ली में आज नार्थ ब्लॉक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसए अजीत डोभाल, आइबी व रॉ के चीफ व पारा मिलिट्री फोर्सेसज के प्रमुखों के साथ सीमा व आतंरिक सुरक्षा के हालात की समीक्षा की. इस बैठक के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच तमाम मुद्दों पर विस्तृत वार्ता हुई.

उधर, पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट द न्यूज ने खबर दी है कि पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस हमले के मद्देनजर अपनी आरंभिक जांच पूरी कर ली है. वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारत ने उन्हें जो फोन नंबर उपलब्ध कराये थे, वह पाकिस्तान में रजिस्टर्ड नहीं है. जबकि भारतीय मीडिया में जो नंबर आये, उसे पाकिस्तान के कोड के साथ डायल कर कुछ मीडिया संस्थानों ने अपने टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण किया, जिसमें उर्दू में रिकार्डेड संदेश आता है कि अभी कोई फोन नहीं रिसीव कर रहा है, मेहरबानी कर कुछ देर बाद डॉयल करें.

द न्यूज ने सूत्रों के हवाले से जो खबर दी है, उससे यह संकेत मिलता है कि पाकिस्तान के जांचकर्ता इस मामले में प्रतिबंधित संगठन जैश ए मोहम्मद को भी एक तरह से क्लिनचीट दे रहे हैं, क्योंकि भारत का दावा रहा है कि इन्हीं नंबरों पर जैश के लोगों ने बात की है, जिसका सरगना मौलाना मसूद अजहर है.

पहले भी पाकिस्तान भारत द्वारा दिये गये सबूतों को नाकाफी बताते हुए और सबूत की मांग कर चुका है. हालांकि आज पाकिस्तान ने पठानकोट हमले के संबंध में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें