27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

…जब एसपी के फोन पर कॉल करने पर जवाब आया ‘सलाम वालेकुम’

पठानकोट : संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को उनके सहयोगियों के साथ अगवा किये जाने की खबर फैलने के बाद जब उनके सुरक्षाकर्मी ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उन्हें जवाब में ‘‘सलाम वालेकुम’ शब्द सुनायी पड़ा. हालांकि कर्मी ने जब कहा कि यह मोबाइल फोन एसपी सलविंदर सिंह का है तो […]

पठानकोट : संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को उनके सहयोगियों के साथ अगवा किये जाने की खबर फैलने के बाद जब उनके सुरक्षाकर्मी ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उन्हें जवाब में ‘‘सलाम वालेकुम’ शब्द सुनायी पड़ा. हालांकि कर्मी ने जब कहा कि यह मोबाइल फोन एसपी सलविंदर सिंह का है तो फोन काट दिया गया.

एसपी के फोन से की गयी यह अंतिम बातचीत थी और माना जा रहा है कि पाकिस्तान फोन करने के लिए आतंकवादियों द्वारा इस फोन का इस्तेमाल किया गया था. एसपी के सुरक्षाकर्मी कुलविंदर सिंह ने कहा ‘‘जब हम लोगों को घटना (एसपी को अगवा किये जाने की) खबर मिली तो मैंने एसपी साहब को फोन करने का प्रयास किया. सुबह तीन बजकर 26 मिनट पर फोन लगा. मैंने जब ‘हलो’ कहा तो दूसरी तरफ से जवाब आया ‘सलाम वालेकुम.’

तब मैंने पूछा कि ‘आप कौन?’ तो फोन रिसीव करने वाले ने सवाल किया ‘आप कौन?’ इसके बाद मैंने कहा कि यह मेरे एसपी साहब का नंबर है. फोन रिसीव करने वाले ने कहा ‘एसपी साहब कौन?’ इसके बाद उसने फोन काट दिया.’ सिंह ने आज कहा ‘‘मैं ‘हलो ‘हलो’ कहता रहा लेकिन फोन लाइन काट दिया गया.’ उन्होंने कहा ‘‘एसपी साहब के नंबर पर किया गया यह आखिरी फोन था.’ वह पिछले करीब पांच वर्षों से एसपी सलविंदर सिंह के सुरक्षाकर्मी हैं.

एसपी के चालक राजपाल सिंह ने कहा ‘‘नियंत्रण कक्ष से घटना की जानकारी मिलने के बाद, मैंने भी एसपी साहब के दोनों मोबाइल नंबरों पर फोन करने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा.’ कल पंजाब पुलिस ने इस आशंका से इनकार नहीं किया था कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पाकिस्तान फोन करने के लिए एसपी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया हो. सेना की वर्दी में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एसपी और उनके दो सहयोगियों को अगवा करके उनके साथ मारपीट की.इसके बाद उन्हें कुछ दूरी पर छोड़कर वे फरार हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें