15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के झटकों से दहला दिल्‍ली, उत्तर भारत, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान

नयी दिल्ली : दिल्ली, जम्मू कश्मीर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में आज रात मामूली तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (सीस्मोलॉजी) प्रभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 आंकी गयी और यह 186 किमी की गहराई […]

नयी दिल्ली : दिल्ली, जम्मू कश्मीर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में आज रात मामूली तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (सीस्मोलॉजी) प्रभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 आंकी गयी और यह 186 किमी की गहराई पर आया. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कहीं से जान माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं आयी थी. भूकंप रात 12 बजकर 44 मिनट पर आया और राष्ट्रीय राजधानी में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

कश्मीर के लोगों ने भी भूकंप महसूस किया और सुरक्षा की खातिर अपने घरों से बाहर चले गए. जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि राज्य में भूकंप के कारण कोई जानमाल का नुकसान हुआ है. ‘हम अभी कह नहीं सकते कि क्या इस भूकंप से कोई नुकसान हुआ है. विस्तृत ब्यौरा मिलने पर ही हम कुछ कह पाएंगे.’ भूकंप आने के बाद लोग दहशत में आ गए और इमारतें गिरने की आशंका के चलते घरों से बाहर निकल आए.

मोबाइल नेटवर्क भी जाम होने लगे क्योंकि लोग अपनों की खैर खबर पूछने लगे। यही हाल सोशल नेटवर्किंग साइटों का हुआ. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्‍तान में भी भूक‍ंप के झटके महसूस किये गये. इन झटकों में पेशावर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचे हैं, हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप का तेज झटका, इमारत गिरे

पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर सहित कई हिस्सों में शुक्रवार करीब आधी रात को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. पाकिस्तान मौसम विभाग के निदेशक जनरल गुलाम रसूल ने बताया कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई जिलों में भूकंप दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि भूकंप का झटका करीब एक मिनट तक महसूस किया गया. रसूल ने बताया ‘6.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जिका केंद्र अफगानिस्तान में था. यह भूकंप 196 किमी की गहराई पर आया.’

भूकंप के झटके लाहौर, शेखूपुरा, ननकाना साहिब, फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान, चकवाल, लोधरां, सियालकोट, गुजरात और झेलम (पंजाब जिला), मुरी, पेशावर, मलकंद, चरसद्दा, मनसहरा, स्वात, हांगू और स्वाबी, चितराल (खैबर पख्तूनख्वा प्रांत) और दक्षिण वजीरिस्तान में महसूस किये गये. झटकों से घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान में शुक्रवार करीब आधी रात को पाकिस्तान तथा ताजिकिस्तान के साथ लगने वाली देश की सीमा पर 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप 203.5 किमी की गहराई पर आया. यूएसजीएस ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 280 किमी पूर्वोत्तर में यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बज कर 44 मिनट पर आया.

एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि भूकंप के कारण पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में इमारतें हिलने लगीं. अफगानिस्तान में खास कर हिंदू कुश पहाडी क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते हैं. यह क्षेत्र यूरेशियाई और भारतीय टैक्टोनिक प्लेटों के जोड के पास है. नेपाल में अप्रैल में आए शक्तिशाली भूकंप और मई में आए तेज झटके में 8,900 से अधिक लोगों की जान गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें