19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में कांग्रेस का हंगामा गैर जिम्मेदाराना और अनैतिक : वेंकैया

नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अदालत के समन के एक दिन बाद संसद में कांग्रेस सदस्यों के हंगामे को गैर जिम्मेदाराना, अनैतिक और आलोकतांत्रिक करार देते हुए सरकार ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी दुर्भावनापूर्ण हथकंडा अपना कर संसद के कामकाज और देश के विकास के […]

नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अदालत के समन के एक दिन बाद संसद में कांग्रेस सदस्यों के हंगामे को गैर जिम्मेदाराना, अनैतिक और आलोकतांत्रिक करार देते हुए सरकार ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी दुर्भावनापूर्ण हथकंडा अपना कर संसद के कामकाज और देश के विकास के मार्ग को बाधित नहीं करे, अन्यथा इसका उलटा प्रभाव पडेगा.

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सदन में कांग्रेस पार्टी का आचरण लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, कोई मुद्दा नहीं बता रहे हैं और सदन में हंगामा कर रहे हैं. यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी ने बताया कि नेशनल हेराल्ड के मामले पर कांग्रेस सदस्य शोर शराबा कर रहे है. अगर ऐसी बात है तो भारत की न्यायपालिका स्वतंत्र है. अदालत को किसे नोटिस भेजना है, किसे बुलाना है, किसे नहीं बुलाना है… इन बातों में सरकार का कोई दखल नहीं होता है. यह तय करना अदालत का काम है.

वेंकैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 50 साल से अधिक समय देश पर शासन किया है और अब एक नयी सरकार आयी है जो विकास को आगे बढाने और अर्थव्यवस्था को दुरुस्त बनाने के कार्य में लगी है और वे बिना किसी विषय के मुद्दा खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘ कांग्रेस का यह आचरण गैर जिम्मेदाराना, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है. यह कार्रवाई कपोल कल्पना पर आधारित है. यह अनुचित है. उसका यह दुर्भावनापूर्ण हथकंडा उसके खिलाफ उल्टा प्रभाव डालने वाला हो सकता है, यह उसे समझना चाहिए.

वेंकैया नायडू ने कहा कि पिछले 18 महीने में नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार ने राजनीति से प्रेरित होकर कोई कदम नहीं उठाया और पूरा जोर देश के विकास से जुड़े कार्यों को आगे बढाने में लगाया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के मुद्दे को लेकर आगे चल रही है और अर्थव्यवस्था को दुरुस्त बनाने के काम में लगी हुई है. कांग्रेस सदस्य बिना विषय बताये, केवल शोर शराबा कर रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि असहिष्णुता के मुद्दे पर कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया. कल राज्यसभा में विदेश मंत्री ने नेपाल के मुद्दे पर सरकार की नीति को बेहतरीन ढंग से रखा. लेकिन कांग्रेस पार्टी राष्ट्रहित के मुद्दों को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है जो ठीक नहीं है. राष्ट्रहित के मुद्दों पर हमें एक स्वर में बोलना चाहिए.

वेंकैया ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस पार्टी से फिर अपील करता हूं कि वे सदन में चर्चा करें, अपनी बात रखे और राष्ट्रहित में सरकार का सहयोग करें. ” गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहे जाने के एक दिन बाद लोकसभा में आज कांग्रेस सदस्यों ने आसन के समीप आकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पडी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें