22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्‍ली आयेंगे मधेसी नेता, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

काठमांडो : नेपाल के नये संविधान के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय मूल के मधेसी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता रविवार को भारत का दौरा करेंगे और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत शीर्ष भारतीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. मधेसी दलों के सूत्रों ने कहा कि फेडरल सोशलिस्ट फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, […]

काठमांडो : नेपाल के नये संविधान के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय मूल के मधेसी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता रविवार को भारत का दौरा करेंगे और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत शीर्ष भारतीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

मधेसी दलों के सूत्रों ने कहा कि फेडरल सोशलिस्ट फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, तराई मधेस डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष महंत ठाकुर, सद्भावना पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र महतो और तराई मधेस सद्भावना पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र यादव रविवार को नई दिल्ली आयेंगे.

ज्वाइंट डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट बनाने वाले चारों मधेसी दल दक्षिणी नेपाल में तीन महीने से अधिक समय से आंदोलन चला रहे हैं और नये संविधान के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से उन्होंने नेपाल-भारत सीमा को रोक रखा है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार मधेसी नेताओं ने नई दिल्ली की प्रस्तावित यात्रा से पहले आज नेपाल में भारतीय दूतावास में भारतीय राजदूत रंजीत राय से मुलाकात की और मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. भारत की प्रस्तावित यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य वरिष्ठ राजनेताओं और अधिकारियों से मिलने का प्रयास करेंगे.

हाल ही में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कमल थापा भारत के अपने व्यक्तिगत दौरे से लौटे हैं जहां उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें