नयी दिल्ली : अभिनेता आमिर खान देश में असहिष्णुता के कारण ‘बढ़ती बेचैनी’ संबंधी अपनी टिप्पणी के लिए आज आलोचनाओं के घेरे में आ गए. भाजपा ने उनके बयान को देश को बदनाम करने की कांग्रेस की ‘गहरी राजनीतिक साजिश’ से जोडा.
Advertisement
#Intolerance : निशाने में आमिर खान, पढ़ें किसने क्या कहा
नयी दिल्ली : अभिनेता आमिर खान देश में असहिष्णुता के कारण ‘बढ़ती बेचैनी’ संबंधी अपनी टिप्पणी के लिए आज आलोचनाओं के घेरे में आ गए. भाजपा ने उनके बयान को देश को बदनाम करने की कांग्रेस की ‘गहरी राजनीतिक साजिश’ से जोडा. इसी बीच हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा […]
इसी बीच हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा स्थित आमिर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किए. हालात के मद्देनजर आमिर खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि पाली हिल स्थित आमिर के घर के बाहर शाम करीब चार बजे हिन्दू सेना के कम से कम सात कार्यकर्ता जुट गए और विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की. उनमें से एक को यह कहते सुना गया कि आमिर को अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए क्योंकि भारत एक सहिष्णु देश है.
फिल्म जगत में आमिर के सहयोगियों ने भी 50 वर्षीय अभिनेता पर अपना गुस्सा निकाला और उनमें से एक ने आमिर से पूछा कि उन्होंने पूर्व में ‘‘बेहद खराब समय” के दौरान देश छोड़ने की बात क्यों नहीं की. उनपर तंज कसे गए कि वह आज जो कुछ भी है वह भारत ने ही उन्हें बनाया है और वह अब इसके खिलाफ क्यों हो रहे हैं.
* राहुल गांधी उतरे बचाव में
आमिर खान के बयान के बाद छिड़े घमासान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद पड़े हैं. राहुल गांधी ने ट्विट किया कि सरकार और मोदी जी के खिलाफ सवाल उठाने वालों की ब्रांडिग देशद्रोही, राष्ट्रविरोधी और प्रेरित जैसी उपाधियों के रूप में करने की बजाए सरकार को लोगों तक पहुंचकर उन्हें परेशान करने वाले कारकों के बारे में जानने का प्रयास करना चाहिए.
* परेश रावल ने आमिर पर साधा निशाना
आमिर के असहिष्णुता वाले बयान के बाद भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल ने ट्विट किया कि, ‘असहिष्णुता! आमिर की फिल्म ‘पीके’ में हिंदू धर्म का अच्छा खासा मजाक बनाया गया है. इसके बावजूद भी उन्हें हिंदूओं के गुस्से का सामना नहीं करना पड़ा और उनकी फिल्म सुपरहिट हुई और करोडों रुपये कमाये. परेश रावल ने कहा कि आमिर एक योद्धा हैं, उन्हें देश छोड़ने के बारे में नहीं देश की स्थिति बदलने के लिए काम करना चाहिए. जीना यहां, मरना यहां. परेश ने कहा कि एक सच्चा देशभक्त विपरित परिस्थिति (अगर कोई हो) में अपनी मातृभूमि को छोड़ता नहीं है, परिस्थिति बदलने का प्रयास करता है.
* अरविंद केजरीवाल ने आमिर खान का साथ दिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आमिर खान का साथ दिया और कहा कि आमिर ने जो भी कहा वह सच है. मैं ये बोलने के लिए आमिर की तारीफ करता हूं. केजरीवाल ने एक के बाद एक आमिर से संबंधित कई ट्विट्स को रीट्विट किया. अरविंद ने एक और ट्विट में कहा कि सरकार को देश के लोगों की सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, साथ ही भाजपा को अपने लोगों को अपरोक्ष रूप से जबानी हमले करने से रोकना चाहिए.
* हिंदू बहुल देश में तीन मुस्लिम स्टार : रामगोपाल वर्मा
सोमवार को आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान के बाद फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि एक हिंदू बहुल देश में तीन मुस्लिम स्टार शाहरूख आमिर और सलमान सुरपस्टार हैं. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि देश में असहिष्णुता है.
रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विट में आगे लिखा कि जिस देश में हिंदू प्रभावपूर्ण स्थिति में हैं वहां तीन मुसलमानों का स्टार होना खुद साबित करता है कि यह देश असहिष्णु नहीं है. एक और ट्विट में रामगोपाल ने लिखा कि कुछ असहिष्णुता की छिटपुट घटनाओं को लेकर बेवहज का विवाद खड़ा किया जा रहा है, जबकि तीन मुसलमान अभिनेताओं का स्टारडम यह साबित करता है कि यह देश असहिष्णु नहीं है और यहां के बहुसंख्यक लोग सहिष्णु हैं.
* मोदी देश का नाम रौशन कर रहे हैं और कुछ लोग देश के अंदर बैठकर देश का नाम खराब कर रहे हैं : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आमिर खान असहिष्णुता वाले बयान के बाद कहा कि भारत के मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश और हिंदू से अच्छा पड़ोसी कहीं नहीं मिलेगा. शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर रहे हैं और कुछ लोग देश के अंदर बैठकर देश का नाम खराब कर रहे हैं.
बीजेपी ने आमिर से पूछा, भारत छोड़कर कहां जाइएगा? जहां भी जाईयेगा इनटोलरेंस पाइयेगा. भारत के लोग कलाकार का धर्म नहीं पूछते हैं. यहां कला की कद्र होती है. उन्होंने आमिर से कहा कि आमिर हमारे हमउम्र हैं उन्हें कभी कहीं भी परेशानी दिखी हो तो वे निजी तौर पर हमसे मुलाकात कर इसके बारे में बात कर सकते हैं.
* देश छोड़ने से आबादी तो घटेगी : आदित्यनाथ
अपने भड़काऊ बयानों से हमेशा विवाद में रहने वाले भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने आज आमिर खान पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वह भारत से बाहर जाना चाहते हैं तो उन्हें किसी ने रोका नहीं है और इससे कम से कम देश की आबादी तो घटेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement