पटना / नयी दिल्ली : बिहार में चुनावी पराजय के बाद भाजपा में असंतोष के स्वर अभी तक नहीं थमे हैं और आज भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की रणनीति में खामी होने की बात कही जबकि असंतुष्ट सांसद आर. के. सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेताओं की जवाबदेही तय करने की मांग का समर्थन किया. आरा से भाजपा सांसद सिंह ने कहा कि जवाबदेही तय होनी चाहिए.
चुनावी पराजय की समीक्षा की जानी चाहिए. हमें यह पता लगाने की जरुरत है कि गलती कहां हुई, इसके लिए कौन जिम्मेदार है. यही बात मार्गदर्शक मंडल ने कही है. उन्होंने यह बात आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी एवं दो अन्य वरिष्ठ नेताओं के बयान के संदर्भ में कही. चुनाव प्रचार के दौरान भी पूर्व गृह सचिव ने भाजपा नीत राजग के उम्मीदवारों के चयन के खिलाफ विचार व्यक्त किये थे और दावा किया था कि भाजपा ने ऐसे लोगों को टिकट दिया जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि थी. उन्होंने दावा किया था कि इनमें से कुछ सामान्य आपराधी नहीं है बल्कि ऐसे हैं जिनपर सरकार ने इनाम घोषित किया है.
सिंह ने एनडीटीवी से कहाकि हम सोचते थे कि हम अलग तरह की पार्टी है. हम स्वच्छ सरकार देंगे और आपने अपराधियों को टिकट दे दिया. यह काफी खराब है, काफी दुखद है. ‘ चुनाव प्रचार में शामिल उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी बिहार में पार्टी के चुनाव अभियान की आलोचना करने वाले नेताओं में शामिल हो गए और उन्होंने जदयू, राजद, कांग्रेस गठबंधन की रणनीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नि:संदेह बेहतर था.