नयी दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को शुक्रवार को भारत लाया गया. उसे आज सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 27 साल बाद भारत लाने में कामयाबी मिल गयी है. इधर भारत आने के साथ ही सीबीआई ने उसे अपने कस्टडी में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. आज खबरें आ रही थीं कि छोटा राजन को मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. लेकिन सुरक्षा कारणों से छोटा राजन को अभी सीबीआई के विशेष सेल में ही रखा जायेगा. वहीं उससे पूछताछ जारी है और कई अहम खुलासे होने की संभावना है. इधर राजन मामले को लेकर सीबीआई अधिकारियों की एक टीम मुंबई पुलिस आयुक्त अहमद जावेद से मुलाकात करने शहर पुलिस मुख्यालय पहुंचे.
सूत्रों ने बताया कि क्राफोर्ड मार्केट स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे सीबीआई अधिकारी मामलों के दस्तावेजों और राजन से संबंधित अन्य सामग्री से जुडे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करने के लिए पुलिस में अपने समकक्ष वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. ये दस्तावेज स्थानीय पुलिस के पास हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शहर पुलिस सभी मामलों में राजन के खिलाफ एकत्रित सभी संबंधित दस्तावेजों, सामग्रियों, सबूतों को सीबीआई को सौंपेगी.’ अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि राज्य सरकार 55 वर्षीय डॉन के खिलाफ सभी मामलों को सीबीआई को भेज चुकी है, इसलिए उससे पूछताछ करने में शहर पुलिस की कोई भूमिका नहीं रहेगी.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अगर एजेंसी मामलों की पेचदगी को देखते हुए चाहेगी तो स्थानीय पुलिस उसकी मदद करेगी चूंकि स्थानीय पुलिसकर्मियों को शहर की भौगोलिक स्थिति और राजन के अपराध तंत्र के बारे में पुख्ता जानकारी है. कल राजन की वापसी से पहले महाराष्ट्र सरकार ने राजन के खिलाफ सभी मामलों को सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी. राजन को कल इंडोनेशिया से निर्वासित किया गया था. उसे सीबीआई अधिकारियों के नेतृत्व में एक संयुक्त दल आज तड़के सुबह इंडोनेशिया से लेकर दिल्ली पहुंचा.