13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इरफान हबीब की बेटी ने बोला RSS समर्थकों पर हमला

नयी दिल्ली : इतिहासकार इरफान हबीव की बेटी समा हबीब ने अपने फेसबुक पर आरएसएस समर्थकोंपरजमकर हमला बोला हैं. समा हबीब ने उन्हें मूडीज के जूनियर एनालिस्ट फराज सैयद की पत्नी बताये जाने को लेकरआरएसएससमर्थकों पर निशाना साधा हैं. संघ समर्थकों पर निशाना साधने के साथ ही समा हबीब ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह […]

नयी दिल्ली : इतिहासकार इरफान हबीव की बेटी समा हबीब ने अपने फेसबुक पर आरएसएस समर्थकोंपरजमकर हमला बोला हैं. समा हबीब ने उन्हें मूडीज के जूनियर एनालिस्ट फराज सैयद की पत्नी बताये जाने को लेकरआरएसएससमर्थकों पर निशाना साधा हैं. संघ समर्थकों पर निशाना साधने के साथ ही समा हबीब ने अपने फेसबुक पोस्ट में यह भी साफ किया है कि वो फराज सैयद की नहीं बल्कि अमित मिसरा की पत्नी हैं.

इससेपहले इतिहासकार इरफान हबीब ने आरएसएस की तुलना इस्लामिक स्टेट से की थी. उसके बाद से हबीब और उनका परिवार कथित आरएसएस समर्थकों के निशाने पर आ गया था. पिछले दिनों मूूडिज की रिपोर्ट आने के बाद कुछ समर्थकों ने समा हबीब को रिपोर्ट बनाने वाले फराज सैयद की पत्नी बता दिया था. मूडीज की इस रिपोर्ट में कहा गया था कि मोदी अपने लोगों को संभालें वरना साख को धक्का लग सकता है.

इसके जवाब में समा ने फेसबुक परअपने विराेधियों को संघी कहते हुएजमकरसाधाहै और कहा कि मेरी शादी तो अमित मिसरा से हुई है. समा के पोस्ट पर पिता इरफान हबीब की सफाईदेतेहुएकहा है कि उनती बेटी को ऐसा लगा होगा कि संघ के लोग इसके पीछे शामिल हैं, इसलिए उसने लिखा है ‘दीज संघिस’ का इस्तेमाल किया हैं. उल्लेखनीय है कि कथित असहिष्णुता को लेकर काफी बवाल मचा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel