15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह स्याही नहीं, देश के सैनिकों का खून है : शिव सेना

मुंबई : पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही पोते जाने का आरोप शिवसेना पर लगा है लेकिन पार्टी ने इसे सीधे तौर पर नहीं स्वीकारा है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इस घटना को देश के शहीद सैनिकों से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि यह स्याही नहीं, देश के सैनिकों का खून […]

मुंबई : पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर काली स्याही पोते जाने का आरोप शिवसेना पर लगा है लेकिन पार्टी ने इसे सीधे तौर पर नहीं स्वीकारा है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इस घटना को देश के शहीद सैनिकों से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि यह स्याही नहीं, देश के सैनिकों का खून है. हमारे सैनिक सीमा पर शहीद हो रहे हैं. यह देखकर इनका खून नहीं खैलता है. सीमा से सटे गांव को पाकिस्तान लगातार निशाना बना रहा है जिसमें भारत के निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं.

राउत ने कहा कि देश में बैठे इन कसाबों से लड़ना मुश्‍किल है जबकि पाकिस्तान की ओर से आए कसाब से लड़ना आसान है. उन्होंने कहा कि यदि कुलकर्णी को लग रहा है कि शिवसैनिकों ने स्‍याही पोती है तो हां हमने यह कृत्य किया है. राउत ने कहा कि विरोध के बाद भी किताब लॉन्च किया जा रहा है, करने दो, देख लेंगे, शाम की शाम को बात करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा बहुत बढाई गयी है और बुक लॉन्च होता है तो यह काई मर्दानगी की बात नहीं है.

आपको बता दें सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर आज सुबह शिव सेना कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत दी जिसकी चारो ओर आलोचना हो रही है. महाराष्‍ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. किसी पर इस प्रकार से हमला कर देना महाराष्‍ट्र की संस्कृती नहीं है. उन्होंने कहा कि आज इन्होंने कुलकर्णी पर स्याही फेंकी है. कल ये कहेंगे कि टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को भारत में प्रवेश करने नहीं देगे क्योंकि उसका पति एक पाकिस्तानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें