10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्री की समाधि पर नहीं गए PM नरेंद्र मोदी, मामले ने पकड़ा तूल

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने आज महात्मा गांधी की 146 वीं जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और कृतज्ञ राष्ट्र ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता को याद किया. महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को श्रद्धांजलि देने पीएम राजघाट पहुंचे लेकिन […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने आज महात्मा गांधी की 146 वीं जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और कृतज्ञ राष्ट्र ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता को याद किया. महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को श्रद्धांजलि देने पीएम राजघाट पहुंचे लेकिन शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट पर नहीं गए. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. शास्त्री जी के बेटे अनिल शास्त्री ने भी इसपर सवाल खडे किए हैं. अनिल शास्त्री कहा कि पिछले 50 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई प्रधानमंत्री शास्त्री जी की समाधि पर न गया हो लेकिन आज यह परंपरा टूट गयी है.

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी की सभा में राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री दोनों को याद किया. अनिल शास्त्री के प्रश्‍न उठाए जाने के बीच मोदी ने शुक्रवार सुबह एक फोटो ट्वीट की जिसमें मोदी शास्त्री जी की प्रतिमा को नमन कर रहे हैं.

इसी बीच, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू और महेश शर्मा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी एवं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी. मोदी सुबह सात बजकर 40 मिनट पर राजघाट पहुंचे और समाधि पर गुलाब की पंखुडियां अर्पित कर गांधी जी को नमन किया.

आज महात्मा गांधी की समाधि पर बडी संख्या में गांधीवादियों और उनके प्रशंसकों ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. खादी का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने मोदी ने पारंपरिक अंगवस्त्रम धारण किया हुआ था. उन्होंने महात्मा की समाधि पर माथा टेका और समाधि की परिक्रमा की. मोदी ने ट्विटर पर लिखा ‘‘पूज्य बापू को शत शत नमन.’ इसके साथ ही ‘स्वच्छ भारत’ के गांधीवादी मिशन पर जोर देने के लिए हाथ में झाडू लिए बापू की तस्वीर भी साझा की.

महात्मा गांधी स्वाधीनता के अलावा सफाई के भी हिमायती थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘स्वच्छ भारत’ अभियान आज एक वर्ष पूरा चुका है जो गांधी जी के मूल्यों के प्रति श्रद्धांजलि है. तस्वीर के साथ मोदी ने लिखा है ‘‘महात्मा गांधी को सफाई बहुत पसंद थी. स्वच्छ भारत एवं पूज्य बापू के सपने को पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हैं. स्वच्छ भारत हमारी विकास यात्रा को बढावा देगा और इससे गरीबों को लाभ होगा.’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित हुई. मोदी और मुखर्जी दोनों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आयीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस समारोह में हिस्सा लेने वाले अन्य गणमान्य लोगों में फ्रांस और जापान के राजदूत भी शामिल थे. राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए बडी संख्या में स्कूली छात्र भी इस मौके पर एकत्रित हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 111 वीं जयंती पर उनकी समाधि विजय घाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कृतज्ञ राष्ट्र ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले अपने प्रिय नेता को भी याद किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘‘लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर मेरा प्रणाम.’ उन्होंने अपने संदेश में एक तस्वीर साझा करते हुए कहा है ‘‘भारत के महान सपूत लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें