Advertisement
वेंकैया नायडू ने साधा नेहरु- गांधी परिवार पर निशाना
हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने जाहिर तौर पर नेहरु-गांधी परिवार का जिक्र करते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय पहचान केवल एक परिवार तक सीमित नहीं रहना चाहिए और राजग सरकार राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने वाले महापुरषों और महान हस्तियों को पहचान दिलाना चाहती है. नायडू ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी […]
हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने जाहिर तौर पर नेहरु-गांधी परिवार का जिक्र करते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय पहचान केवल एक परिवार तक सीमित नहीं रहना चाहिए और राजग सरकार राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने वाले महापुरषों और महान हस्तियों को पहचान दिलाना चाहती है. नायडू ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव का स्मारक बनाने के भी पक्ष में है जो कांग्रेस के नेता थे.
नायडू ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 99वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘राजग सरकार देश में महान योगदान करने वाले महापुरषों को उचित सम्मान दिलाना चाहती है और केवल कुछ को मान्यता देने की विरोधी है.” उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, गोपाल कृष्ण गोखले और बाल गंगाधर तिलक जैसे महापुरषों ने देश की सेवा की है और इस तरह के सभी आदशोंर् को उचित सम्मान मिलना चाहिए.
इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर आधारित डाक टिकटों पर कथित रोक पर कांग्रेस के विरोध के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं पर डाक टिकटों का प्रकाशन कुछ समय बाद बंद हो जाता है और अन्य पर शुरु हो जाता है.
नायडू ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को उनका उचित सम्मान मिलना चाहिए लेकिन अन्य महापुरषों को भी उनकी पहचान मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘पहचान केवल एक परिवार तक सीमित नहीं रहनी चाहिए.” कांग्रेस नेताओं को आडे हाथ लेते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि नरसिंह राव की पार्थिव देह को तो उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय तक में नहीं ले जाने दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार, राजग सभी को उचित सम्मान दिलाने के पक्ष में हैं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement