नयी दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनकी पत्नी सोनिया गांधी के संबंध में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी किताब ‘नीदर अ हॉक नॉर अ डव’ में काफी रोचक प्रसंग लिखे हैं. उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2005 में जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई थी, तो वह काफी गंभीरथीं.
वह हैदराबाद हाउस में पाकिस्तानी राष्ट्रपित परवेज मुशर्रफ से मिलने आयी थीं. इस किताब में उल्लेख किया गया है कि जब सोनिया और कसूरी की मुलाकात हुई , तो उन्होंने जिक्र किया कि वे राजीव गांधी से कैंब्रिज में मिले थे. वे बहुत खूबसूरत युवक थे. कसूरी की बात सुनकर सोनिया का चेहरा खिल उठा और उन्होंने कहा कि इसलिए तो मैंने उनसे शादी की थी. इस किताब में कसूरी ने भारत दौरे के संबंध में काफी रोचक बातें लिखी हैं. आठ सितंबर को इस किताब का विमोचन किया जायेगा. कसूरी ने सोनिया गांधी से बातचीत में बताया कि उन्होंने राजीव गांधी को पहली बार कैंब्रिज में ही देखा था. जहां मुझे यह पता चला था कि वह जवाहरलाल नेहरु का नाती है.