छत्रपुर/गंजाम: ‘फैलिन’ चक्रवात से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए ओड़िशा के तटीय जिले गंजाम में अनुमानित तौर पर कम से कम 3,000 करोड़ रपए का नुकसान हुआ है. इस प्राकृतिक आपदा में लाखों लोगों की आजीविका छीन गयी और 2.4 लाख घर क्षतिग्रस्त हुए.
मछुआरों का भी बहुत नुकसान हुआ है क्योंकि उनके मछली पकड़ने के जाल, नाव और बेड़े क्षतिग्रस्त हो गए. किसानों को भी नुकसान हुआ है क्योंकि उनकी धान की फसल पानी में डूब गयी. ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राहत शिविरों का दौरा करने के बाद हर प्रभावित को 500 रपए देने का निर्देश दिया. साथ ही प्रशासन यहां दो महीनों तक मुफ्त राशन आवंटित करेगा.
उन्होंने कहा कि जीविका और संपत्ति के नुकसान के लिहाज से गंजाम, ओड़िशा में सबसे अधिक प्रभावित हुआ जिला है. कुमार ने कहा, ‘‘2.4 लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं जिनमें मछुआरों की झोपड़ियां और दूसरे कच्चे घर शामिल हैं.’’
सरकार मछुआरों के लिए एक विशेष राहत पैकेज की भी घोषणा करेगी. जिलाधिकारी ने कहा मछुआरों का बहुत नुकसान हुआ है क्योंकि उनके जाल, नाव और बेड़े क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में चक्रवात की वजह से नौ लोग मारे गए हैं.

