श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सलाह दी कि पाकिस्तान की ‘चाल’ को विफल करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता का आयोजन स्थल दिल्ली से बदलकर इस्लामाबाद कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘यहां एक विचार है – चूंकि दोनों देश बात करने को उत्सुक हैं तो भारतीय एनएसए पाकिस्तान की चाल को विफल क्यों नहीं करते और आयोजन स्थल बदलकर इस्लामाबाद क्यों नहीं करते.’
Here's a thought – why doesn't the Indian NSA call Pakistan's bluff & shift the venue to Islamabad since both sides are so keen to talk?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 22, 2015
उमर की सलाह तब आयी है जब पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज की यात्रा के दौरान हुर्रियत नेताओं से उनकी प्रस्तावित मुलाकात के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपने-अपने रुख पर अडे हैं. अजीज का कल दिल्ली आने का कार्यक्रम है.
भारत ने कहा है कि अजीज की यात्रा के दौरान अलगाववादियों से उनकी मुलाकात रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई सहमति की भावना के अनुरुप नहीं है. दोनों नेता आतंकवाद से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैठक करने पर सहमत हुए थे.