रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. छत्तीसगढ़ में नक्सली मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज ने बताया कि बीजापुर जिले के बासागुडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.
विज ने बताया कि पुलिस को बासागुडा क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी. इसके बाद क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, एसटीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब बासागुडा थाना क्षेत्र में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी.

