श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में संघर्षविराम उल्लंघनों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बैंकाक विस्फोट के पीडितों के प्रति उन्होंने बिना समय गंवाये संवेदना प्रकट की. उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री को बैंकाक में विस्फोट के पीडितों के लिए ट्वीट करने में कोई समय नहीं लगा, लेकिन नियंत्रण रेखा के उस तरफ से की जा रही गोलाबारी के पीडितों के लिए उनकी तरफ से पिछले दो दिन में एक लफ्ज तक नहीं आया.’
It took our PM no time at all to tweet for the victims of the blast in Bangkok but in 2 days not a word for the cross LoC shelling victims.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 17, 2015
Of course Bangkok blast should be condemned in strongest possible terms but how about support & sympathy for ones own people sir?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 17, 2015
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि थाईलैंड की राजधानी में हुए विस्फोट की भर्त्सना किया जाना जरुरी था, लेकिन प्रधानमंत्री को अपने लोगों के प्रति भी समर्थन और हमदर्दी दिखानी चाहिए. उमर ने कहा, ‘बैंकाक विस्फोट की भर्त्सना निश्चित रूप से की जानी चाहिए थी, लेकिन श्रीमान किसी के अपने लोगों के लिए समर्थन और हमदर्दी का क्या?’ पिछले कई दिन से राज्य के जम्मू प्रांत में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में छह लोग मारे गये हैं और बहुत से लोग घायल हुए हैं.