जम्मू : जम्मू -कश्मीर के शोपियां में आज सुबह एक मस्जिद पर ग्रेनेट से हमला किया गया जिसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जब लोग नमाज पढकर मस्जिद से निकल रहे थे तभी यह ग्रेनेट फटा. बताया जा रहा है कि यह ग्रेनेट एक गिलास के नीचे रखा गया था.
टीवी रिपोर्ट के शोपियां के त्रांज गांव में आज सुबह लोग नमाज अदा करने जामा मस्जिद पहुंचे. जब लोग नमाज पढकर बाहर निकल तो एक व्यक्ति ने मस्जिद के बाहर रखा गिलास उठाया जिसके बाद ग्रेनेट फट गया. इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को ईलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
Six reportedly injured after grenade attack in the morning, in Shopian district (J&K). pic.twitter.com/UoN4xkBSB7
— ANI (@ANI) August 13, 2015
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबलों के हाथ एक जिंदा ग्रेनेट लगा जिसे उन्होंने निष्क्रिय कर दिया है.
इधर, आज एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत देखने को मिली जब उसने बीजे सेक्टर, केजी सेक्टर और पल्लनवाला सेक्टर पर फायरिंग की. पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से यह फायरिंग कल रात आठ बजे से शुरू हुई जो आज सुबह पांच बजे तक रुक-रुक कर जारी रही.
वहीं दूसरी ओर, शहर के निचले इलाके में बुधवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने एक पुलिस थाने के बाहर ग्रेनेड फेंका जिससे अद्धसैनिक बल सीआरपीएफ के एक अधिकारी सहित चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने खानयार पुलिस थाने के बाहर एक नाका पार्टी पर शाम को ग्रेनेड फेंका. उन्होंने बताया कि ग्रेनेड फटने से सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक को और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक तथा दो सिपाहियों को चोटें आईं. पुलिस ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. हमलावरों को पकडने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है.